Image Slider





-सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में बहुमंजिला आवास योजना निर्मित एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के फ्लैट चिन्हित
-नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के जवानों को अस्थायी आवास उपलब्ध कराया जाएगा

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने में जुटे हैं। अब वह नोएडा एयरपोर्ट में तैनात होने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को 200 फ्लैट किराये पर देंगे। बीते माह हुई बोर्ड बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है।
नोएडा एयरपोर्ट के इस साल चालू होने की उम्मीद है। इससे पहले सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। उड़ान सेवा शुरू होने के पहले चरण में सीआईएसएफ के 1,047 जवानों को तैनात किया जाएगा। इनमें से 447 जवानों के साथ उनका परिवार भी रहेगा। ऐसे में उन्हें आवास की आवश्यकता होगी। शेष को एयरपोर्ट परिसर में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित बैचलर क्वार्टर में ठहराया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक सीआईएसएफ के जवानों के लिए स्थायी आवासों के निर्माण तक आवास की कमी को पूरा करने के लिए सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में बहुमंजिला आवास योजना निर्मित फ्लैटों में से करीब 200 फ्लैट चिन्हित कर लिए गए हैं। इनमें ए और ई ब्लॉक में 58.18 वर्गमीटर के एलआईजी फ्लैट और 83.38 वर्गमीटर के एमआईजी फ्लैट शामिल हैं। वर्तमान में 119 एलआईजी फ्लैट और 74 एमआईजी फ्लैट खाली हैं। फ्लैट चिन्हित कर लिए गए हैं, जो अस्थायी आवास के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। फ्लैटों की मरम्मत व रंगाई पुताई के लिए पूर्व में ही निविदा जारी कर दी गई थी।

वहीं, यमुना प्राधिकरण ने सीआईएसएफ कर्मियों के लिए स्थायी आवास के निर्माण के लिए यीडा सिटी के सेक्टर- 22ए में 13.5 एकड़ भूमि चिन्हित की है। इनके निर्माण में समय लगेगा। प्राधिकरण एक अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी करने और एक निजी विकासकर्ता के माध्यम से फ्लैटों का निर्माण कराने की योजना बना रहा है।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||