-राष्ट्रीय स्तर के प्रबंधन संस्थान में अध्ययन का मिलेगा दुर्लभ अवसर
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। आईटीएस मोहननगर के बीबीए पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के 30 छात्रों और 2 शिक्षकों का एक दल शुक्रवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू (आईआईएम जम्मू) में एक सप्ताह की अवधि के लिए विशेष तैयारी समावेश प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से आईटीएस गाजि़याबाद के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 10 घंटे का गहन और व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईटीएस – दी एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर कहा कि संस्था प्रारंभ से ही छात्रों के समग्र विकास और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण देने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में अध्ययन से छात्रों को न केवल विषय से जुड़ा ज्ञान प्राप्त होगा, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में भी जबरदस्त वृद्धि होगी।
संस्थान के स्नातक परिसर एवं सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि संस्था के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा की प्रेरणा और उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा के मार्गदर्शन में न केवल आईआईएम जम्मू, बल्कि तीन अन्य आईआईएम और एक आईआईटी में भी आईटीएस गाजि़याबाद के बीबीए एवं बीसीए छात्रों को इसी प्रकार के विशेष प्रशिक्षण हेतु भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। सभी चयनित छात्र एवं शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान संबंधित संस्थानों में ही निवास करेंगे और वहां के विशेषज्ञों और प्राध्यापकों से सीखने का अवसर प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को प्रबंधन और व्यापार से जुड़े विविध और समसामयिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन विषयों में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, विदेशी मुद्रा बाजार, पूंजी संरचना, डिजिटल ब्रांडिंग, डिजिटल विपणन, सुगम प्रबंधन, व्यापारिक रणनीतियाँ, डिजिटल परिवर्तन का प्रभाव, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग, मौद्रिक नीति, टीम निर्माण आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण प्रकल्प आधारित होगा, जिससे छात्रों को वास्तविक व्यावसायिक समस्याओं पर कार्य कर उन्हें हल करने की दिशा में अनुभव प्राप्त होगा। संस्थान की उपप्राचार्या डॉ. नैंसी शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण न केवल उनके शैक्षणिक जीवन को समृद्ध करेगा, बल्कि उन्हें भावी नेतृत्वकर्ता बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगा। आईटीएस गाजियाबाद द्वारा छात्रों को इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से जोड़ना निस्संदेह एक दूरदर्शी और प्रगतिशील पहल है, जो उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों से जुडऩा- एक विशेष उपलब्धि
आई.टी.एस.- दी एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने कहा कि संस्था ने हमेशा छात्रों को वर्तमान समय की चुनौतियों से निपटने हेतु प्रशिक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि छात्रों का इस प्रकार के प्रतिष्ठित संस्थानों में जाकर अध्ययन करना एक विशेष अनुभव होगा, जो उनके ज्ञान और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि करेगा।
प्रबंधन और व्यापार से जुड़े विविध विषयों पर होगा गहन अध्ययन
संस्थान की उपप्राचार्या डॉ. नैंसी शर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक सप्ताहीय सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रबंधन और व्यापार जगत की बारीकियों को समझने का सुनहरा अवसर होगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||