-कौशांबी में आतंकी हमले के खिलाफ जनसैलाब, कैंडल मार्च और पुतला दहन के जरिए देश भक्ति की लहर
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित होकर कौशांबी की धरती पर शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल के नेतृत्व में एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों सहित समाज के हर वर्ग की उपस्थिति दर्ज की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता के संदेश के साथ निकाले गए इस मार्च में पाकिस्तान का पुतला दहन कर आम जनता ने अपना आक्रोश जताया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से कौशांबी की गलियां गूंज उठीं। लोगों की आंखों में गुस्सा, आंसू और देशप्रेम का मिला-जुला दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर डॉ. मनोज गोयल ने भावुक शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
बार-बार चेतावनी देने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शर्मिंदा करने के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है। अब सरकार को कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दुश्मन देश सबक सीखें। यह प्रदर्शन केवल पाकिस्तान विरोध तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह उन सभी ताकतों के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बन गया जो भारत की अखंडता और शांति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। प्रमुख रूप से कश्मीरी समाज से सुरेंद्र, समाजसेवी सुनील गांधी, कौशांबी सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र, शोभा रानी बरनवाल, विभा गुप्ता, गौरव वर्मा, श्यामवीर भदोरिया, मुरारी सेठ, पवन सैनी, एके महेश्वरी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कौशांबी के प्रत्येक क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
विशेष रूप से प्लॉट एरिया अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, महामंत्री चंद्रप्रकाश, करवा अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री विनय महेश्वरी, पप्पू चौपाल, राकेश जकेतिया, नागेंद्र, विजय वर्गीय, मुनेश चौहान, देवेंद्र महाजन, राकेश मित्तल, मुदित कुमार, मनीष मनोढिया, सरदार जसपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, संजीव शास्त्री, जगमोहन शर्मा, एस आर सिंह, पवन गुप्ता, प्रेम गौगिया, अजय गुप्ता, सतीश रौहतगी, एस के गोयल, किरण दुआ, विकास अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, राजन मल्होत्रा, नरेश मिगलानी, सुदीप यादव, रघु मंडल, एस एन सिंगला, डॉली मल्होत्रा, मंजू यादव, अलका जैन, संगीता शर्मा, मुन्नी सिंगला, शैलजा अग्रवाल, उर्मिल अरोड़ा, रितु, पवन मंडल, सोनाक्षी जैन, अनीता शर्मा, रीना मिगलानी, सुनीला कालरा, रितु बवेजा, सुषमा वर्मा, सोनू, रीमा, ममता शर्मा, रेनू मल्होत्रा, कामिनी भदोरिया, पूजा मेहरा, प्रवेश मेहरा, राजकुमारी, मंजू, पूनम सुनेजा, शील चावला, प्रवेश तोमर, विनोद चावला, शीला, अमित जैन, अजय जैन, दीप्ति जोशी, नीता जैन, सरिता गुप्ता, योगेश गुप्ता, मीनू शर्मा आदि प्रमुख रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||