उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी क्रम में गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन (जीसीए) के समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण आज शाम शहीद भगत सिंह स्मारक, घंटाघर पर एकत्रित हुए और हमले में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने कहा, यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर हमला है, बल्कि भारत की आत्मा पर चोट है।
अब वक्त आ गया है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कठोर कार्रवाई करे ताकि दुश्मन को यह स्पष्ट संदेश मिले कि भारत चुप बैठने वाला नहीं है। हम आतंकवाद के हर स्वरूप का विरोध करते हैं और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान एवं महामंत्री अशोक चावला ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अब किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके संरक्षकों के विरुद्ध तत्काल और कठोरतम कार्रवाई की जाए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। पूरा माहौल देशभक्ति, दु:ख और आक्रोश से भरा हुआ था। व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है और आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। यह आयोजन न केवल शोक और श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि यह भी संदेश दे गया कि गाजियाबाद का व्यापारी वर्ग और समाज का हर वर्ग आतंक के विरुद्ध एकजुट है और राष्ट्र की सुरक्षा व अखंडता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||