सीएसके के बल्लेबाज इस आईपीएल में रनों के लिए जूझ रहे है. धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से लगभग बाहर हो चुकी है. हैदराबाद के खिलाफ अपने घर में पहली बार हार से निराश धोनी ने कहा कि उनके बल्लेबाज पर्याप्त रन नह…और पढ़ें
इससे पहले हर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए. युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
ओह नो! हर्षल पटेल ने की बचकानी गलती, काव्या मारन को अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन, गम में बदल गई खुशी
धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा नहीं उठा पाई. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे. एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 (154) रन उचित स्कोर नहीं था. गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था. हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली. हमारे स्पिनर, गुणवत्ता वाले थे और वे सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए.’
धोनी ने उम्दा पारी खेलने वाले ब्रेविस की सराहना की. बकौल धोनी, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. और हमें मध्य क्रम में इसकी जरूरत थी. जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही क्षेत्रों को चुनकर रन बनाते हैं. लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि मध्य ओवर महत्वपूर्ण होते हैं. इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है. आप बस चलते नहीं रह सकते. हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||