युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गया और उनकी निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल मची, जिससे पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हो गया. अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी वो विकेट लेने के लिए त…और पढ़ें
- खराब फॉर्म के कारण चहल टीम इंडिया से बाहर हुए.
- चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.
- IPL 2025 में चहल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की कभी जान हुआ करता था जो खिलाड़ी आज उसका प्रदर्शन सवालों के घेरे में है. पिछला कुछ महीना स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए अच्छा नहीं रहा. उनको टीम इंडिया से खराब फॉर्म की वजह से बाहर कर दिया गया. इसके बाद निजी जिंदगी में भी उथल पुथल मची और उनकी शादी टूट गई. पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो गया. इंडियन प्रीमियर लीग में नई टीम की तरफ से खेलने उतरे तो विकेट लेने को तरह रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में जिस टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो पंजाब किंग्स है. इस टीम ने मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रिलीज किए गए स्पिनर युजवेंद्र चहल को खरीदा लेकिन दांव अब तक सही नहीं बैठा. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 206 विकेट लेने वाले चहल का प्रदर्शन इस सीजन में अब कुछ खास नहीं रहा. वो पिछली बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. अब तक चहल ने तीन मैच खेलने के बाद सिर्फ 1 ही विकेट हासिल किया है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान के खिलाफ उनकी झोली खाली रही. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 विकेट हासिल किया था.
टीम इंडिया से बाहर
युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी वक्त से अच्छा नहीं चल रहा. उनको इसी वजह से भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. वनडे और टी20 टीम में जगह पक्की कर चुके इस स्पिनर की जगह चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया. उनके साथी कुलदीप यादव की वापसी हो गई लेकिन चहल टीम में जगह नहीं हासिल कर पाए. अगस्त 2023 में उन्होंने आखिरी टी20 खेला था जबकि जनवरी में आखिरी बार वनडे खेलने उतरे थे.
पत्नी से हुआ तलाक
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी. 2022 में ही दोनों के बीच अनबन की खबर सामने आई थी. तब से ही चहल और धनश्री अलग रह रहे थे. 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक हो गया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||