Shah Rukh Khan Film Dil Se: शाहरुख खान की साल 1998 में आई ‘दिल से’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. हाल ही में एक्टर गजराज राव ने किंग खान के साथ शूटिंग का किस्सा याद किया. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर न…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गजराज राव ने ‘दिल से’ में शाहरुख के साथ काम किया था.
- मणिरत्नम ने शाहरुख को जोर से धक्का देने से मना किया था.
- गजराज राव ने सालों बाद सुनाया फिल्म शूटिंग का किस्सा.
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘दिल से’ साल 1998 में रिलीज हुई थी. यह बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है. इसमें गजराज राव ने भी काम किया था. हाल ही में एक्टर ने बताया डायरेक्टर मणिरत्नम ने उन्हें शाहरुख के साथ एक झगड़े वाले सीन के दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी थी. लेकिन किंग खान ने गजराज को सहज महसूस कराया और उन्हें खुलकर एक्टिंग करने का प्रोत्साहन दिया था.
गजराज राव ने ‘दिल से’ फिल्म में सीबीआई अफसर का किरदार निभाया था, जो शाहरुख के किरदार का पीछा करता है. उन्होंने जूम के साथ इंटरव्यू में बताया कि एक सीन में उन्हें शाहरुख को दीवार पर धक्का देना था. लेकिन रिहर्सल के दौरान उन्होंने गलती से शाहरुख को जोर से धक्का दे दिया.
डायरेक्टर ने दी थी चेतावनी
उन्होंने बताया, ‘रिहर्सल के बाद मणिरत्नम ने मुझे एक तरफ बुलाया. सीन में हम शाहरुख का पीछा करते हैं और उन्हें पकड़ लेते हैं. फिर मैं उनका कॉलर पकड़कर दीवार की तरफ धक्का देता हूं. रिहर्सल के बाद मणिरत्नम ने मुझे एक तरफ बुलाया और कहा कि शाहरुख हीरो हैं, वह एक स्टार हैं. हमें इस फिल्म को पूरा करना है. आप ऐसा नहीं कर सकते. उन्हें इस तरह मत धक्का दो.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||