मनोज कुमार अब दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी अनगिनत यादें फैंस के साथ हैं. 1990 के दशक के आखिर में सुर्खियों से दूर हो गए थे, लेकिन भारतीय फिल्मों में उनके काम और योगदान को आज भी याद किया जाता है. फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं, जो उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
शशि गोस्वामी-मनोज कुमार की लव स्टोरी से अनजान हैं लोग
मनोज कुमार की जिंदगी में उनके माता-पिता के बाद शशि गोस्वामी वो शख्स रहीं, जिन्होंने उनके उतार-चढ़ाव भरे सफर में उनकी साथ दिया. कैसे उनकी मुलाकात हुई, प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी की फैसला लिया. अपनी सीक्रेट लव स्टोरी को खुद मनोज साहब ने रिवील किया था. मनोज कुमार वो एक्टर रहें, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने रखना पसंद नहीं किया. उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा पर्सनल रही. 2013 में दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पत्नी शशि गोस्वामी के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात की थी.
शशि गोस्वामी-मनोज कुमार दोनों एक दूसरे को दिखते ही फिदा हो गए थे.
देखते ही शशि को दिन दे बैठे थे मनोज
‘पूरब और पश्चिम’ के एक्टर ने बताया कि उन्होंने पहली बार शशि गोस्वामी से तब मुलाकात की थी जब वह कॉलेज में थे. यह उनके एक दोस्त के घर पढ़ाई के लिए पुरानी दिल्ली जाने के दौरान हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मेरे ग्रेजुएशन के दिनों में, मैं अपने एक दोस्त के घर पढ़ाई के लिए पुरानी दिल्ली जाता था और वहीं मैंने पहली बार शशि को देखा. भगवान की कसम, मैंने अपनी पूरी जिंदगी में किसी लड़की को बुरी नियत से नहीं देखा, लेकिन शशि में कुछ जादुई था कि मैं उसकी चेहरे से अपनी नजरें नहीं हटा सका.
1.5 साल सिर्फ किया दीदार, नहीं की बात
उन्होंने आगे बताया कि डेढ़ साल तक, हम दोनों ने एक-दूसरे को दूर से देखा. क्योंकि उस समय हममें से किसी में भी एक-दूसरे से बात करने की हिम्मत नहीं थी. यह एक ऐसा प्यार था जो धीरे-धीरे और शर्मीलेपन से शुरू हुआ, लेकिन समय के साथ और मजबूत होता गया.
शशि गोस्वामी-मनोज कुमार के दो बेटे हैं.
मनोज-शशि की शादी के खिलाफ थे सास-साला
मनोज कुमार ने आगे बताया कि जैसे-जैसे उनके एक-दूसरे के प्रति भावनाएं गहरी होती गईं. वो दोनों और मिलने लगे. आमतौर पर दोस्तों के साथ और अक्सर सिनेमा में. लेकिन जहां मनोज के परिवार ने उनके रिश्ते का समर्थन किया, वहीं शशि के परिवार में चीजें इतनी आसान नहीं थीं. ‘क्रांति’ के एक्टर ने बताया था, ‘दोस्तों के साथ फिल्म देखने के बाद, हम अधिक बार मिलने लगे. जबकि मेरे माता-पिता को हमारे रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी, शशि के भाई और मां हमारे खिलाफ थे. मैं अपने कॉलेज की छत पर जाता था और शशि अपने घर की छत पर जाती थी ताकि हम दोनों एक-दूसरे को बिना किसी के पकड़े देख सकें.’
पति की एक बात पर छोड़ दिया था फिल्मी करियर
दोनों का प्यार सच्चा था इसलिए दोनों ने इन बाधाओं को पार किया और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. शादी से पहले, शशि को 1957 में एक फिल्म का प्रस्ताव मिला था, IMDb के मुताबिक, जब शशि ने मनोज से सलाह मांगी तो उन्होंने कहा कि उनमें से केवल एक को ही फिल्मों में काम करना चाहिए. शशि ने मनोज के फैसले का सम्मान किया और अपना एक्टिंग करियर दांव पर लगाकर फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया. फिल्मों के इसके बजाय कुछ रेडियो नाटकों में भाग लिया.
दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए हमेशा बना रहा.
जब समझाया ता शादी का मतलब
उनकी शादी विश्वास, सम्मान और समझ के मजबूत मूल्यों पर आधारित थी. उसी इंटरव्यू में, मनोज ने बताया कि शादी का उनके लिए क्या मतलब था. ‘बहुत से लोग शादी का असली मतलब नहीं समझते, क्योंकि यह आपके साथी के सभी अच्छे गुणों के लिए उनके साथ चिपके रहने के बारे में नहीं है. बल्कि उनके कुछ सीमाओं के साथ समायोजित करने और उनके कमजोर क्षेत्रों में उनका समर्थन करने के बारे में है.’
मनोज ने जब मिटाया पत्नी का शक
शशि को भी मनोज पर शुरुआत में शक होता था, जिसका उन्होंने खुलासा किया था, खासकर जब मनोज फिल्म एक्ट्रेसेस से घिरे रहते थे. लेकिन मनोज साहब ने उन्हें हमेशा विश्वास दिलाया. शशि ने कहा था, ‘मैंने कई बार उन पर शक किया, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे बताया कि शूटिंग के लिए सेट पर जाना उनके लिए मंदिर जाने जैसा है. वह जगह उनके लिए मंदिर जैसी है. साथ ही, वह उन चीजों के बारे में भी जानते थे जो मुझे पसंद नहीं थीं और उनकी सीमाएं भी.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||