Image Slider

Last Updated:

Yamuna Nagar Kidnapping: यमुनानगर में दिनदहाड़े कंपनी के मैनेजर राकेश शर्मा का अपहरण हुआ, जिसे पुलिस ने पांवटा साहिब से छुड़ाया. अपहरण के पीछे करोड़ों के लेनदेन का मामला था. दो अपहरणकर्ता हिरासत में हैं.

हरियाणा से मैनेजर को किडनैप ले गए हिमाचल...मूवी की तरह पीछे चलती रही पुलिसयमुनानगर के बुडिया चौक पर एक कंपनी के मैनेजर को तीन लोगों ने जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर फरार हो गए.

हाइलाइट्स

  • यमुनानगर में कंपनी के मैनेजर का दिनदहाड़े अपहरण हुआ.
  • पुलिस ने पांवटा साहिब से मैनेजर को छुड़ाया.
  • अपहरण के पीछे करोड़ों के लेनदेन का मामला था.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के बुडिया चौक पर दिनदहाड़े तीन लोगों ने एक कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर लिया और उसे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही बुढ़िया चौकी प्रभारी अपने साथियों के साथ गाड़ी का पीछा करते हुए पांवटा साहिब पहुंच गए. वहां पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मैनेजर को छुड़ा लिया और दो अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. यह पूरा मामला किसी फिल्म की कहानी की तरह नजर आया.

दरअसल, यमुनानगर के बुडिया चौक पर एक कंपनी के मैनेजर को तीन लोगों ने जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बिना देर किए स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. गाड़ी यमुनानगर से होते हुए हिमाचल में प्रवेश कर गई और पांवटा साहिब पहुंच गई. यमुनानगर पुलिस ने पांवटा साहिब पुलिस से संपर्क कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया और मैनेजर राकेश शर्मा को छुड़ा लिया. दो अपहरणकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने हिमाचल पुलिस की मदद से आरोपियों को काबू किया.

इस अपहरण के पीछे केंचुए खाद को लेकर पैसे का लेनदेन था. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए का लेनदेन था, जिसे लेकर कमीशन एजेंट ने लोगों से पैसे लिए थे और उन्होंने ही मैनेजर राकेश शर्मा को दिए थे. यमुनानगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ का कहना था कि मैनेजर राकेश शर्मा ने करोड़ों रुपए ऐंठे हैं. पुलिस के सामने ही मैनेजर राकेश शर्मा ने पैसे के लेनदेन की बात कबूल ली और कहा कि जल्द ही सबका पैसा लौटा दिया जाएगा.

क्या कहती है पुलिस

गुरदयाल सिंह, चौकी इंचार्ज, बुडिया, ने बताया कि पुलिस ने मौके पर मौजूद दो लोगों को अपने साथ यमुनानगर ले आई. उनका कहना है कि पैसे का लेनदेन एक तरफ था, लेकिन अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी और उसी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है और पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

homeharyana

हरियाणा से मैनेजर को किडनैप ले गए हिमाचल…मूवी की तरह पीछे चलती रही पुलिस

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||