Bollywood Actor Manoj Kumar Death: फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे देशभक्ति फिल्मों के लिए प्रसिद्ध थे और ‘भारत कुमार’ के नाम से जाने जाते थे, ‘उपकार’, ‘पूरब-पश्चिम’ जैसी फिल्मों…और पढ़ें
87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन हो गया.
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन.
- मंत्री अनिल विज ने गीत गाकर दी श्रद्धांजलि.
- मनोज कुमार को 7 फिल्मफेयर और पद्मश्री मिला.
अंबाला. फिल्म अभिनेता और कलाकार मनोज कुमार आज 87 साल की उम्र पूरी कर इस दुनिया को अलविदा कह गए. हालांकि उनका योगदान, उनकी फिल्में और किरदार हमेशा जिंदा रहेंगे. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी.
फिल्म कलाकार मनोज कुमार का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया. वे 87 साल के थे. वे विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे और उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था. उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति और रोटी-कपड़ा और मकान उनकी सबसे चर्चित और सफल फिल्में थीं.
लंबे समय से थे बीमार
मनोज कुमार लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. वे लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थे. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 21 फरवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा.
सम्मानों से नवाजे गए थे मनोज कुमार
मनोज कुमार को 7 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे. उन्हें पहला फिल्मफेयर 1968 में फिल्म उपकार के लिए मिला था. उपकार ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग के लिए चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे. 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
मनोज कुमार ने अपने करियर में ऐसी फिल्मों के ज़रिए देश की भावनाओं को चित्रित किया जो आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं. उनके अभिनय, निर्देशन और लेखन में देशभक्ति की भावना प्रमुख रही. उनके जाने से फिल्म जगत और देशभक्त सिनेमा को अपूरणीय क्षति हुई है.
मंत्री ने गीत गाकर दी श्रद्धांजलि
मंत्री अनिल विज ने टी पॉइंट पर मनोज कुमार की फिल्मों के गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ का प्रसिद्ध गीत गाया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||