- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Madhya Pradesh Rajasthan | Delhi Mumbai News
- कॉपी लिंक
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर के एक मॉल में मंगलवार शाम को एक तीन साल के बच्चे की एस्केलेटर से गिरकर मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता फिल्म की टिकट खरीदने में व्यस्त थे। उन्होंने बच्चे पर ध्यान नहीं। बच्चा खेलते-खेलते एस्केलेटर के पास चला।
वह एस्केलेटर की हैंडरेल पर फिसलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह कई फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। घायल होने पर बच्चे को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
केरल एथलीट दुष्कर्म केस में अब तक 44 अरेस्ट, पुलिस बोली- 2 फरार आरोपी विदेश में है, लुकआउट सर्कुलर जारी
केरल पुलिस ने पत्तनमतिट्टा जिले में एक दलित एथलीट (18 साल) से दुष्कर्म मामले में मंगलवार काे 11 लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच की निगरानी कर रहीं डीआईजी अजीता बेगम ने कहा कि मामले में अब तक 30 एफआईआर दर्ज की गई है।
इन एफआईआर में 59 को आरोपी बनाया गया है। अजीता ने बताया कि दो आरोपी फरार हैं। वे इस समय विदेश में हैं। पुलिस उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करेगी। इंटरपोल के माध्यम से उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी योजना है। बाकी 13 की गिरफ्तारी होनी बाकी है। बता दें कि एथलिट का आरोप है कि 13 साल की उम्र की उम्र से उसका दुष्कर्म हो रहा था।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||