Mathura Bus Fire: प्रयागराज महाकुंभ से तेलंगाना के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस में आग लग गई. मथुरा के पर्यटन केंद्र में खड़ी बस में आग लगने से एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई.
हाइलाइट्स
- मथुरा में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस में लगी आग
- बस में तेलंगाना से 50 श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थ यात्रा पर आया था
- बस में लगी आग में एक बुजुर्ग श्रद्धालु की जलकर मौत हो गई
मथुरा. मथुरा के वृंदावन में मंगलवार की शाम को एक बस में आग लग गई. बस में बैठे यात्री खिड़की तोड़कर भागे, इसमें तेलंगाना के एक यात्री की मौत हो गई. हादसा तब हुआ, जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी. आग लगने के बाद लोग इतना घबरा गए कि मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर खाक हो गई और एक बुजुर्ग किजल्कार मौत हो गई.
मंगलवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचा था. इन लोगों की बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर रुकवा दिया. बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद यात्री दर्शन करने चले गए, जबकि ड्राइवर, परिचालक और एक यात्री बस में रह गए. बस में रह गए यात्री ने अन्य यात्रियों के जाने के बाद सिगरेट पीना शुरू कर दिया. इसी बीच किसी का फोन आ गया. यात्री सिगरेट को वहीं छोड़कर फोन पर बात करता हुआ वहां से चला आया. इसी बीच सिगरेट की बजह से बस की सीट ने आग पकड़ी और धीरे-धीरे कर पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी.
एक बुजुर्ग की जलकर मौत
पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी बस में आग लगते देख मौके पर अफरा तफरी मच गई. पर्यटक सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से बस में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बस में लगी आग के कारण उसमें बैठे तेलंगाना के रहने वाले एक बुजुर्ग के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया. साथी यात्रियों का कहना था कि बुजुर्ग बस में बैठे थे. जिसके बाद दमकल की टीम जली बस में से बुजुर्ग यात्री की तलाश में जुट गई. दमकल कर्मियों ने बस हादसे में जलकर मरे बुजुर्ग का शव बस से बरामद किया.
Mathura,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 08:44 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||