-नई सोच के साथ, स्वच्छ भारत लैब, भारत की पहली प्रयोगशाला की हुई शुरुआत
-शुद्ध रहेगा पर्यावरण तभी सुरक्षित रहेंगे हम: विक्रमादित्य सिंह मलिक
उदय भूमि
गाजियाबाद। नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को अंक एनजीओ के प्रोजेक्ट कल्पना के अंतर्गत संचालित की जा रही स्टेम लैब की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव व प्रधानाचार्या डॉ. अंतिमा चौधरी के साथ प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रोबोटिक मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसमें मुख्य रूप से छात्राओं ने बनाए मॉडलों में स्वच्छ भारत के अंतर्गत सेंसर युक्त डस्टबिन का प्रयोग,घरों एवं फैक्ट्री में धुएं के सेंसर का प्रयोग, रेन वाटर सेंसर मॉडल,रैक एंड पिनियन लिफ्ट रोबोट ए मूविंग रोबोट, अक्रेन, वेंडिंग मशीन इंक फ्रॉम कार्बन एमिशन आदि मॉडल बनाए गए। नगर आयुक्त ने छात्राओं की रचनात्मकता से प्रभावित होकर पांच बेस्ट मॉडलों को नगर निगम की तरफ से पुरस्कृत करने का वादा किया।
कार्यक्रम में अंक एनजीओ के सीईओ अभिषेक, शिवांगी और अंकित के साथ शिक्षिका रुचि एवं पूजा उपस्थित रहीं। नगर आयुक्त ने स्कूल में स्वच्छ भारत लैब का शुभारंभ भी किया। जिसमें प्राकृतिक संसाधनों का उचित प्रयोग किस प्रकार से कर सकते हैं। किस प्रकार से पवन चक्की और डैम का प्रयोग करके बिजली उत्पादन किया जाता है। सूर्य की ऊर्जा को किस प्रकार से सोलर पैनल और सोलर कुकर के माध्यम से प्रयोग में लाया जा सकता है। घरों एवं ऑफिस में सेंसर का प्रयोग करके बिजली की बचत किस प्रकार से की जा सकती है। कम स्थान में किस प्रकार से वृक्षारोपण किया जा सकता है। सॉलिड और डोमेस्टिक वेस्ट को अलग-अलग कर किस प्रकार से खाद बनाने में एवं उपयोगी वस्तु बनाने में प्रयोग किया जा सकता है। इसके कार्य मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया।
कचरा निस्तारण के भी विभिन्न प्रकार के मॉडलों को बनाकर लैब में प्रदर्शित किया गया। लैब का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक करना एवं प्राकृतिक संसाधनों का उचित प्रयोग करना है। इससे संबंधित ट्रेनिंग भी समय-समय पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को दी जाएगी, ताकि सभी अपने दैनिक जीवन में इसका लाभ उठा सकें। नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी सदैव सजग रहता है। विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन समय-समय पर नगर निगम द्वारा किया जाता है।
स्कूल में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त व प्रधानाचार्या के साथ मिलकर ओपन जिम का भी शुभारंभ किया, ताकि विद्यालय में पढऩे वाली छात्राएं इसका लाभ उठा सकें। नगर आयुक्त ने विद्यालय की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने का आवश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ.अंतिमा चौधरी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रितु सिंह, सुनीता यादव, प्राची यादव, शालिनी, सीमा चौधरी आदि शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||