-दुहाई में अवैध कॉलोनी ध्वस्त, मधुबन-बापूधाम में मकान पर लगाई सील
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने दुहाई में अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दी। वहीं, मधुबन-बापूधाम मे स्वीकृत नक्शे के विपरीत अधिक निर्माण करने पर मकान को सील कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियोंं को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में लगातार अवैध निर्माण पर जीडीए टीम कार्रवाई कर रही है। बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के प्रभारी अधिशासी अभियंता योगेश पटेल के नेतृत्व में सहायक अभियंता निशांत चंद्र, अवर अभियंता कमलदीप कुमार,अवर अभियंता राजीव कुमार ने जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जीडीए प्रवर्तन जोन-3 अंतर्गत दुहाई में खसरा संख्या-468 में संजय चौधरी, अजय कुमार एवं संजीव चौधरी द्वारा अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। इसके अलावा मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के ईडब्ल्यूएस भवन संख्या-18/9 में आवासीय के अतिरिक्त व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर उक्त भवन को टीम ने सील करने की कार्रवाई कर दी। जीडीए ने सभी नागरिकों से अपील भी कि है कि जीडीए से स्वीकृत नक्शा पास निर्माण और वैध निर्माण कार्यों का ही समर्थन करें।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि बिना नक्शा स्वीकृत कराए बसाई जा रही दो कालोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। डेवलपर्स मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण के बारे में कतई न सोचें। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि ऐसी किसी कालोनी में अपने मेहनत की कमाई निवेश न करें तो जीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाई गई हों। जीडीए के विकास क्षेत्र में कहीं भी संपत्ति खरीदने से पहले उसकी वैद्यता की जानकारी जीडीए से अवश्य कर लें। अवैध रूप से विकसित की जा रही किसी संपत्ति का ध्वस्तीकरण निश्चित है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||