Image Slider

-तीन जोन में अभियान चलाकर 456 नशेडिय़ों को खिलाई हवालात की हवा
-डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने अभियान में तेजी लाने के निर्देश

उदय भूमि
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ रात्रि अभियान चलाकर कार्रवाई तेज कर दी है। यह कार्रवाई जिले के तीन जोनों में चलाया जा रहा है। सिटी जोन की कमान डीसीपी राजेश कुमार, ट्रांस हिंडन की कमान निमिष पाटिल और देहात क्षेत्र की कमान सुरेन्द्र नाथ तिवारी संभाले हुए है। इस अभियान का उद्देश्य जिले को साफ और अपराध मुक्त करना है। दरअसल सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने उपरांत हादसे और आपराधिक वारदात बढ़ने की अधिक संभावना रहती है। जिस पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने इस अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत देखा जाए तो अभियान हजारों लोगों को पुलिस हवालात की हवा खिला चुकी है। मंगलवार रात को चलाए गए अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने 456 लोगों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सभी को आगे से कभी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने के निर्देश भी दिए। सिटी जोन की कमान संभाले डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने ठान लिया है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह के लोग अक्सर शराब पीकर परेशानी का सबब बनते है। सबसे ज्यादा 158 शराबी ट्रांस हिंडन जोन में पकड़े गए। इससे पहले शनिवार शाम को भी गाजियाबाद पुलिस ने इसी तरह अभियान चलाकर 278 नशेडिय़ों की अकल ठिकाने लगाने का काम किया था। डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि इस तरह की ड्राइव चलाती रहेगी, लोगों को अपनी हरकतों से बाज आना होगा। नहीं आएंगे तो उनको उनकी सही जगह पहुचाने का काम पुलिस करेगी। मंगलवार शाम को चलाए विशेष अभियान के दौरान 154 नशेडिय़ों को सलाखों के पीछे भेजा गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई अगर दोबारा पीते हुए पाए गये तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, कार्रवाई भी ऐसी की जल्दी से जमानत भी न मिल पाए। सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पकड़े गए हैं।

सभी को हिरासत में लेकर हवालात पहुंचाया गया और मेडिकल परीक्षण कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। अभियान में चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और सभी एसीपी की संयुक्त टीम एक साथ चेकिंग कर रही है। सिटी जोन में सबसे अधिक नंदग्राम थानाक्षेत्र में 42, नगर कोतवाली में 26, विजयनगर में 31, सिहानी गेट में 12, कविनगर में 23 और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में 20 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मंगलवार देर शाम चलाए गए पुलिस के विशेष अभियान में सबसे ज्यादा 158 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए।

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 28, कौशांबी थाना पुलिस ने 22, खोड़ा थाना पुलिस ने 13, साहिबाबाद थाना पुलिस ने 29, लिंक रोड थाना पुलिस ने 23, शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने 19 और टीला मोड़ थाना पुलिस ने 24 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान देहात जोन में कुल 144 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए और पुलिस एक्त 34 के अंतर्गत चालान किया गया। उन्होंने बताया कि लोनी थाना क्षेत्र से 15, ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र से नौ, अंकुर विहार से 11, लोनी बार्डर से 22, मसूरी से 25, मुरादनगर से 10, मोदीनगर से आठ, निवाड़ी से छह, भोजपुर से पांच, वेव सिटी से 10 और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से कुल 23 लोगों को सार्वजनिक स्थान से शराब पीते पकड़ा गया है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||