Chandauli News: चंदौली की वैशाली कुमारी का चयन नेशनल एथलीट के 100 मीटर रेस के लिए हुआ है.
संजय कुमार/चन्दौली: जिले के सकलडीहा इंटर कालेज की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा वैशाली कुमारी का चयन नेशनल एथलीट के 100 मीटर रेस के लिए हुआ है. वैशाली ने इससे पहले ब्लाक, जिला, मंडल और प्रदेश स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रदर्शन किया है, अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है, जो झारखंड के रांची में आयोजित होगा.
अंडर 19 वर्ग में हुआ चयन
वैशाली के पिता प्रेमनाथ, जो एक मजदूरी का कार्य करते हैं, अपनी बेटी के इस महत्वपूर्ण सफलता पर गर्वित हैं. वैशाली के चयन ने पूरे कालेज और उसके परिवार में खुशी का माहौल बना दिया है. वहीं, कालेज के प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय ने बताया कि वैशाली का चयन राष्ट्रीय विद्यालय एथलीट के अंडर 19 वर्ग में हुआ है और वह उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वैशाली की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.
प्रशिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि वैशाली के राष्ट्रीय एथलीट चयन पर खेल प्रशिक्षकों वंशराज, सत्य मूर्ति ओझा, उमेश यादव, अशोक यादव, गोपाल देवचंद्र, अनिल सेठ, और प्रमोद पांडेय ने उसे शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह नेशनल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करेगी.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||