Image Slider

DSP Story, PPS officer Gursher Singh Sandhu: ताजा मामला पंजाब का है. यहां एक डीएसपी अधिकारी को बर्खास्‍त कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि ये डीएसपी कौन हैं और पंजाब पुलिस में उनकी एंट्री कैसे हुई? पंजाब सरकार ने जिस डीएसपी को बर्खास्‍त किया है उस पुलिस उपाधीक्षक का नाम है गुरशेर सिंह संधू. 2016 बैच के पंजाब पुलिस सेवा (PPS)अधिकारी है. गुरशेर सिंह संधू मूल रूप से जालंधर के रहने वाले हैं. गुरशेर सिंह काफी संपन्‍न परिवार के बताए जाते हैं. उनके परिवार में पेट्रोल पंप आदि का भी कारोबार है. गुरशेर सिंह संधू पंजाब पुलिस से पहले बीएसएफ में असिस्‍टेंट कमांडेंट थे. बाद में उनका सेलेक्‍शन पंजाब पुलिस अधिकारी के रूप में हो गया.

DSP Gursher Singh Sandhu: 2016 में बने डीएसपी संधू
गुरेशर सिंह संधू वर्ष 2016 में पंजाब पुलिस सर्विस में आए पुलिस अधिकारी के रूप में उनके करियर की शुरूआत 2017 में मोहाली में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में हुई. उसके बाद कुछ समय के लिए वह मुल्लांपुर में SHO के रूप में तैनात रहे. प्रोबेशन पूरा करने के बाद संधू को फतेहगढ़ साहिब जिले में अमलोह का डीएसपी बनाया गया. इसके बाद वह डीएसपी (सिटी-1) मोहाली, डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) मोहाली और डीएसपी (स्पेशल सेल) मोहाली के पद पर रहे. गुरेशर सिंह संधू कभी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में सहायक कमांडेंट के पद पर भी कार्यरत थे.

DSP Encounter एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट के रूप में बनाई पहचान
पंजाब पुलिस के डीएसपी गुरेशर सिंह संधू ने कई बदमाशों पर भी शिंकजा कसा. उन्‍होंने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई. संधू की कई आपराधिक गिरोह के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई. कई घटनाओं में उन्‍होंने अपराधियों को भागने के प्रयास के दौरान पैरों में गोली मारी, जिसके बाद अपराधी उनके नाम से थर्राते थे.

Veer Savarkar College: वीर सावरकर के नाम पर कहां बन रहा है कॉलेज, जिसको लेकर मचा है बवाल?

अब हो गए बर्खास्‍त
कभी वरिष्ठ अधिकारियों के चहेते रहे पंजाब पुलिस के डीएसपी गुरेशर सिंह संधू को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने गैंगेस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के एक इंटरव्‍यू की रिकॉर्डिंग कराने के मामले में उन्‍हें बर्खास्‍त किया है. आरोप है कि उन्होंने खरड़ में सीआईए की हिरासत के दौरान गैंगेस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई का इंटरव्‍यू कराया. यह इंटरव्‍यू उस समय कराया गया. जब वह पुलिस हिरासत में था. इस संबंध में गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने एक आदेश जारी किया है.

IIT Admission: अब आईआईटी से कीजिए MA, MSc, MBA की पढ़ाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन?

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Punjab Police, UPSC, Upsc exam

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||