Image Slider


अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या को धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जा रहा है. शायद यही वजह है कि अयोध्या में पर्यटन से जुड़े अनेक एक्टिविटी को संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब सरयू की अविरल जलधारा के बीच पंचवटी दीप का निर्माण किया जा रहा है. निलयम पंचवटी द्वीप पर निर्माण सरयू नदी के गुप्तारघाट से 600 मीटर दूर बीच नदी में 75 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के मुताबिक, बारिश में द्वीप पर पानी भरने की वजह से काम रोकना पड़ा था. अब तेजी से काम किया जा रहा है. जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. साथ ही पर्यटन के लिहाज से श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी भी बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि निलयम पंचवटी द्वीप में भगवान राम की जीवन गाथा को मूर्तियों, भित्तिचित्रों और ऑडियो विजुअल तरीके से मानस के विभिन्न खंडों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. पंचवटी द्वीप पर श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी और बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई सुविधाएं हैं. निलयम पंचवटी द्वीप में आने वाले पर्यटकों को प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्‍यवस्‍था का आभास हो सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है. इसको अब जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए ओपन किया जाएगा. हालांकि इसका किराया कितना होगा अभी निश्चित नहीं किया गया है. लेकिन अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह पंचवटी दीप आकर्षण का केंद्र होगा.

पंचवटी द्वीप पर बनेगी टेंट सिटी
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि पंचवटी द्वीप पर पर्यटकों को प्रभु राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेतायुगीन व्‍यवस्‍था का भी अनुभव और आभास हो सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है. पंचवटी द्वीप पर श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी और बच्चों के एंजॉय के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अयोध्‍या को आकर्षण के केंद्र के रूप में स्‍थापित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 14:52 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||