5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान
प्रयागराज के मौसम वैज्ञानिक डॉ प्रवीण चरण के अनुसार अगले 2 दिनों तक यानी एक जनवरी तक उत्तर भारत के मौसम में कुछ इस तरह रहने वाला है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के द्वारा उत्तर भारत में हुई बारिश समय से ही पहाड़ों पर गिरने लगी है. जहां बर्फ एवं कछुआ सरधा हवाओं ने उत्तर भारत के मौसम को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने यह रिकॉर्ड बारिश हुई है, जिससे उत्तर भारत में तापमान में लगभग 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है.
इतना तापमान होने की संभावना
उत्तर भारत में हुई लगातार 24 घंटे की बारिश ने न केवल 2025 का स्वागत कर दिया. बल्कि पहाड़ों पर जाने वाले पर्यटकों के मूड को और बेहतर कर दिया है. क्योंकि ठंड बढ़ने से ही पहाड़ों में बर्फबारी देखने को मिलती है.
वहीं, बात की जाए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं उसके आसपास के जिलों के तापमान की, तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. अगले एक सप्ताह तक तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की संभावना है.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP Weather, UP weather alert
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||