उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. यूपी के कई जिलों में शुक्रवार से बारिश शुरू हुई, जो शनिवार तक जारी रही. इस दौरान कई इलाकों में ओले भी गिरे. लगातार हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी.
आज भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भी आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
किन जिलों में रहेगा बारिश का असर?
मौसम विभाग ने लखनऊ, मथुरा, आगरा, वाराणसी, अयोध्या और कानपुर सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है. सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रामपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और ठंड के इस दौर में लोगों को सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||