Image Slider

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार 5 जनवरी को साहिबाबाद नमो भारत ट्रेन स्टेशन पर आगमन का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसी और पुलिस फोर्स की तैयारी तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन से दिल्ली के अशोक विहार पहुंचेंगे। वहीं,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी  रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। मोहन नगर से लिंक रोड पर यूपी गेट तक सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर और वजीराबाद रोड पर करन गेट से एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पीएम मोदी साहिबाबाद से स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके चलते दिल्ली और आसपास की सीमाओं पर सुरक्षा सख्त रहेगी।

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे से मोहन नगर से लिंक रोड पर यूपी गेट तक सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर और वजीराबाद रोड पर करन गेट से एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। यह यह डायवर्जन प्लान प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। इसके साथ ही नागद्वार से हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। प्रधानमंत्री के शहर में आगमन के दौरान हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से वैशाली मेट्रो स्टेशन (वाया मोहननगर) के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने रूट डायवर्जन के मद्देनजर सर्वसाधारण से 5 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की समाप्ति तक उपरोक्त मागों का प्रयोग करने तथा वैकल्पिक मागों का प्रयोग करने की अपील की है। इसके लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इसके तहत यातायात हेल्पलाइन नंबर-964332904,0120-2986100, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुख्यालय संतोष सिंह चौहान-मोबाइल नंबर- 7007847097, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम मनोज कुमार सिंह-813067492, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंचम-अजय कुमार- 92190515 नंबर जारी किए गए हैं।

एडिशनल पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू की है। इसके तहत पुलिस ने नगर कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड,साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। इन 8 थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

पुलिस और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने की थी बैठक:
दिल्ली और आसपास की सीमाओं पर 24 घंटे सुरक्षा सख्त कर दी गई है। गुरुवार को सुबह एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस, जिलाधिकारी, खुफिया विभाग, पीडब्ल्यूडी, जीडीए, एनसीआरटीसी व केंद्र सरकार के अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ पहले हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बैठक की। इसके बाद नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद पर दोपहर तक बैठक की गई। कई अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए चले गए। प्रधानमंत्री हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से साहिबाबाद नमो भारत ट्रेन स्टेशन साहिबाबाद आएंगे। इस दौरान सड़क पर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम भी नगर निगम के कर्मचारियों ने शुरू कर दिया हैं।

ड्रोन संचालन करने के लिए लेनी होगी अनुमति:
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मीडियाकर्मी या अन्य व्यक्ति एवं संगठन को प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करनी है, तो संबंधित थाने को ड्रोन एवं ड्रोन ऑपरेटर की जानकारी देकर डीसीपी से अनुमति लेनी होगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||