Image Slider

-पीएम ने साहिबाबाद स्टेशन पर की बात, 2000 पुलिसकर्मी व कमांडों ने संभाली सुरक्षा की व्यवस्था

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यू अशोक नगर दिल्ली में 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन करने के बाद दिल्लीवासियों को सौगात दी। प्रधानमंत्री ने इससे पहले साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। उन्होंने नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद स्टेशन पर अधिकारियों से बात कर इसके बारे में जानकारी ली। नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन पर प्रधानमंत्री के स्वागत के बाद सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप व विधायकों का काफिला यूपी गेट से होकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। प्रधानमंत्री ने न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। यात्रा के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों और अन्य लोगों से बातचीत की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते करीब 2000 पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।

वहीं, कमांडों ने मकानों की छतों से निगरानी की गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। आसपास के खाली प्लॉट, फैक्ट्री में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं, नमो भारत स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर खुफिया विभाग भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए रहा। एसपीजी ने भी डेरा डाल रखा था। स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी भ्रमणशील रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले शनिवार रात को नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाली। सुरक्षा को लेकर करीब 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इनमें डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षक शामिल रहे। पीएम सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के प्रस्तावित रूटों पर 100 मीटर के दायरे में आने वाले हाईराइज बिल्डिंग, होटल, घर और ओवर ब्रिज पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। छतों पर भी ड्यूटियां लगाई गई थी।

कार्यक्रम स्थल के आसपास साहिबाबाद डिपो, फैक्ट्री व खाली प्लॉट में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लिए 12,200 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो ट्रेन फेज-4 के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत वाले दो किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के लोगों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा करीब 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखी। यह कॉरिडोर रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा। वहीं, रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपए की लागत से होगा।

दिल्ली के चारों ओर के शहरों को आरआरटीएस से जोड़ा जाएगा
देश की पहली नमो भारत ट्रेन यानि कि आरआरटीएस को दिल्ली के चारों और के शहरों से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल लोगों के समय की बचत होगी बल्कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में भी राहत मिलेगी। एनसीआर से दिल्ली में रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा। मौजूदा समय में आरआरटीएस के फेज-1 में तीन कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। जिसमें से दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शेष दो अन्य दिल्ली-अलवर और दिल्ली पानीपत कॉरिडोर पर भी जल्द काम शुरू होगा। वहीं फेज-दो में पांच कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इस तरह से आरआरटीएस के आठ कॉरिडोर के तैयार हो जाने से दिल्ली-एनसीआर में मास ट्रांजिट सिस्टम दुनिया के अन्य शहरों से भी बड़ा हो जाएगा। दिल्ली के चारों ओर 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी प्रमुख शहर आरआरटीएस से जुड़ेंगे।

82.15 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82.15 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली के हिस्से में 14 किलोमीटर तो यूपी के हिस्से में करीब 68 किलोमीटर है। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर आनंद विहार,न्यू अशोक नगर और सराय काले खां मेट्रो स्टेशन से जुड़ा हुआ है। आरआरटीएस के दो अन्य कॉरिडोर भी दिल्ली मेट्रो से जुड़ेंगे। इसमें सराय काले खां से अलवर कॉरिडोर आईएनए, मुनिरका और एयरोसिटी समेत कई मेट्रो स्टेशनों से जुड़ेगा। प्रधानमंत्री ने न्यू अशोक नगर के नया सेक्शन का उद्घाटन किए जाने के बाद शाम पांच बजे से 15 मिनट के अंतराल पर नमो भारत ट्रेन जनता के लिए उपलब्ध हो गई। आनंद विहार से मेरठ तक 35 मिनट व न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से मेरठ की दिशा में न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए व प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए है।

नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार से मेरठ साउथ तक जाने में अब 35 मिनट लगेंगे और न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन से मेरठ साउथ तक का सफर तय करने में मात्र 40 मिनट लगेंगे। नमो भारत ट्रेन की स्टैंडर्ड क्लास में सफर के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ तक किराया 130 रुपए होगा। आनंद विहार से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे। वहीं, न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। आनंद विहार से दिल्ली-मेरठ हाईवे के रास्ते बस से मेरठ तक जाने में एक घंटे से अधिक समय और 120 रुपए किराया लगता है। आनंद विहार से नमो भारत ट्रेन की प्रीमियम क्लास में मेरठ तक सफर करने के लिए यात्रियों को 195 रुपए खर्च करने होंगे।

प्रधानमंत्री के कुशलक्षेम पूछने से गदगद हुए सांसद व विधायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम व्यस्तताओं के बीच व्यवहार भी नहीं भूलते। गाजियाबाद के दौरे पर जब भी प्रधानमंत्री आए,अक्सर जन प्रतिनिधियों से एक  मुलाकात जरूर की। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले जनप्रतिनिधियों से मिले। उन्होंने स्नेह भरी मुस्कुराहट के साथ सबका कुशल क्षेम जाना और गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ले ली। कुशलक्षेम पूछने पर सांसद से लेकर विधायक सभी गदगद हो गए।

प्रधानमंत्री कुशल व्यहार के इतने धनी हैं कि इतनी संंक्षिप्त वार्ता में सभी को धन्य कर गए। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद जनप्रतिनिधियों में उत्साह और ऊर्जा का जो संचार हुआ, वह देखने लायक था। प्रधानमंत्री के दर्शन लाभ कर गदगद हो गए। उनका जिले में आगमन पर स्वागत किया, ऐसा मौका बड़ी मुश्किल से मिलता है, हालांकि पीएम जहां भी जाते हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय जरूर देते हैं। उनके दर्शन मात्र से देश और समाज हित में काम करने की जो ऊर्जा मिलती है, उसका कोई जवाब नहीं।

पीएम से मुलाकात से मुलाकात के बाद यह बातें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहीं। मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच और एमएलसी दिनेश गोयल भी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद गदगद नजर आए। डा. मंजू शिवाच का कहना था कि मोदी की स्नेह भरी मुलाकात महीनों तक जहन को गदगद करने वाली होती है। मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी भी उस क्षण को याद कर प्रफुल्लित हो उठे। कहा कि यह दिन खास हो गया। गाजियाबाद के लिए भी और मेरे लिए भी। दिल्ली से मेरठ को सीधे जोडऩे वाले तोहफे के बहाने कुछ पल के लिए ही सही हमें भी कनेक्ट होने का मौका मिल गया। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एंव साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, विधायक चुने गए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद तोमर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता मानसिंह गोस्वामी प्रधानमंत्री के स्वागत में साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री ने सभी का कुशल क्षेम जाना और स्नेहपूर्वक अभिवादन स्वीकार किया। गाजियाबाद के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से भी भेंट की। इस मौके पर मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के अलावा एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से भेंटकर अभिवादन किया। पीएम से मिलने के बाद अधिकारी भी ऊर्जान्वित नजर आए।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||