17 जनवरी को होगा कार्यक्रम उसी दिन होंगे सम्मानित
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरिस में संपन्न हुए 2024 पैरा ओलंपिक खेलों में तीन छात्रों ने पदक जीत कर देश और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है. जिसमें छात्र राकेश कुमार के तीरंदाजी में कांस्य पदक, बीए की छात्रा प्रीति पाल ने 100 और 200 मीटर दौड़ में 2 कांस्य पदक और एमए की छात्रा सिमरन शर्मा ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है.
पीएम मोदी ने किया सम्मानित
पेरिस में संपन्न हुए 2024 पैरा ओलंपिक खेलों में देश और अपने कॉलेज का नाम रोशन करने के बाद लौटते समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों छात्रों को सम्मानित किया. जिसके चलते तीनों खिलाड़ियों को 17 जनवरी को देश के राष्ट्रपति द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
लाखों युवाओं को मिलेगी ऊर्जा और सीखने का मौका
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉक्टर ध्रुव गलगोटिया ने तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत लगन और अनुशासन का परिचय देते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, जिसके लिए सभी छात्र बधाई के पात्र है. उन्होंने न केवल हमारे देश और हमारी यूनिवर्सिटी का मान बढ़ाया है, बल्कि यह तीनों लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गए हैं. हम इन सभी खिलाड़ियों को अपनी असाधारण उपलब्धियां के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
इस मौके पर जिसने भी इस खबर को सुना उसने बच्चों को बधाई देने के साथ ही साथ उनसे एक सीख ले रहा है. ग्रेटर नोएडा के दीपांकर जैन ने कहा कि अगर मेहनत शिद्दत और जुनून से की जाए तो हर सफलता आपके कदमों में होती है. हम इन तीनों छात्रों को दिल से बधाई देते हैं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||