रेलवे के अनुसार ये ट्रेनों उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों से चलेंगी. जिनमें गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या शामिल हैं.
ये है ट्रेन का नाम और नंबर
. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से तथा 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी,2025 को झूसी से चलेगी.
ट्रेन का शेड्यूल
. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे, बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 11.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे, भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे छूटकर झूसी 09.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में, 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 2.55 बजे, औंड़िहार से 3.55 बजे, मऊ से 5.25 बजे, भटनी से 7.15 बजे, देवरिया सदर से 7.40 बजे, गोरखपुर से 9.50 बजे, कप्तानगंज से 11.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे. जिसमें सामान्य श्रेणी के सात कोच होंगे.
अयोध्या धाम से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन
स्पेशल गाड़ी सं. 04222 अयोध्या धाम – प्रयागराज के बीच 12, 13, 27, 28 जनवरी और 02, 11, 25फरवरी को चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04228 अयोध्या धाम – प्रयागराज 12,13, 27, 28 जनवरी और 01, 02, 10, 11, 24, 25फरवरी को चलेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Maha Kumbh Mela
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||