Image Slider

Kannauj News: अरे-अरे…काला रंग देख पत्नी से ही दूरियां बना ली. मामला कन्नौज का है. एक वर्दी धारी होमगार्ड एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बोला, ‘सर मुझे मेरी पत्नी से बचाओ.’ वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी होमगार्ड इस बात सुनकर सन्न रह गए. पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को लेकर कई-कई दिन लापता रहती है. बीते 3 साल से वह कई बार घर से भाग चुकी है. मेरे बच्चो की पढ़ाई भी खराब हो रही है. मुझे दिल की गंभीर बीमारी है. बीमारी के चलते मेरा रंग काला हो गया है इसलिए मेरी पत्नी अब मुझे पसंद भी नहीं करती.

क्या है मामला
पूरा मामला गुरसहायगंज क्षेत्र का है. गुरसहायगंज निवासी दिनेश सिंह जो होमगार्ड में नौकरी करते हैं और कन्नौज के डीएम कार्यालय परिसर में तैनात हैं. उन्होंने कन्नौज के पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई कि मुझे मेरी पत्नी से बचा लो. दिनेश की शादी सन 2000 में हुई थी. दिनेश के कुल तीन बच्चे हैं, एक बेटी और दो बेटे. बेटी की शादी हो चुकी है. दो बेटे हैं जिसमें एक की उम्र 10 वर्ष है और दूसरे की 12 वर्ष है.

बीमारी के बाद बदली पत्नी
शादी के कुछ सालों तक सब कुछ सही चलता रहा. लेकिन उसके बाद जब दिनेश को दिल की गंभीर बीमारी हुई और उनका रंग काला पड़ने लगा, तो पत्नी ने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद वह लगातार मोबाइल में व्यस्त भी रहने लगी, फोन पर अनजान लोगों से बात करना, सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब तरीके के रिल्स बनाना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें – Farrukhabad News: ईमानदारी हो तो ऐसी! हाइवे पर मिला गहनों से भरा बैग, तो 2 लड़कों ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगी कहानी

क्या बोले पीड़ित
पीड़ित होमगार्ड दिनेश ने बताया कि उसकी पत्नी किसी गलत संगत में चली गई है. उन्होंने कहा, ‘मेरी बीमारी इतनी गंभीर है कि एक बार उसका ऑपरेशन हो चुका है. दोबारा ऑपरेशन होना है. लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि बचने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में मेरा रंग भी काला हो गया है. इसके चलते वह लगातार मुझसे दूर होती जा रही है. कई-कई दिन लापता होने के बाद जब वह लौटी है तो मुझसे बोलती है कि अगर ऊपर आए तो धक्का देकर मार दूंगी. मेरी पत्नी थाने चौकिया में जाकर भी उल्टी-सीधी शिकायत करती रहती है.’

क्या बोले एसपी
फोन पर जानकारी देते हुए कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़ित होमगार्ड ने एक शिकायत पत्र अपनी पत्नी के खिलाफ दिया है. मामले में जांच करके कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं.

Tags: Ajab Gajab, Kannauj news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||