Image Slider





-अवैध शराब और ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
-इंस्पेक्टर के साथ आबकारी अधिकारी भी खुद कर रहे दुकानों का औचक निरीक्षण
-शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर समेत चार विक्रेताओं पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। आगामी पर्व क्रिसमस और नववर्ष को सकुशल संपन्न कराने और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जहां तेरी ये नजर है मेरी जान मुझे खबर है… कालिया फिल्म का यह गाना शराब तस्कर और शराब विक्रेताओं पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों से अवैध रुप से वसूली करने वाले विक्रेताओं को लगता है कि उनके कार्यों से आबकारी विभाग बिल्कुल बेखबर है। भले ही वह एक बार को लाइसेंसी को चकमा दें दे, लेकिन आबकारी विभाग की आंख में धूल झोकना इतना आसान नहीं है। अवैध शराब और ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी अधिकारी की सख्ती होने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ शराब तस्करों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। क्रिसमस और नववर्ष पर्व पर हर कोई कमाई का साधन ढूंढ रहा है। एक तरफ शराब तस्कर तो दुसरी तरफ जिले के शराब विक्रेता ओवर रेटिंग करने से बाज नहीं आ रहे है।

शराब तस्कर और विक्रेताओं की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आबकारी अधिकारी ने एक बार फिर से अपना हंटर चलाना शुरु कर दिया है। शराब विक्रेताओं पर अब हर तरफ से निगरानी रखी जा रही है। आबकारी विभाग और उनके मुखबिर तंत्र की टीम गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर ही रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी भी खुद हर दिन दुकानों का औचक निरीक्षण करने के साथ-साथ खुद भी दुकानों का गुप्त टेस्ट परचेजिंग करा रहे है। शिकायत की पुष्टि होने पर तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है। यह नहीं कि उसकी गलती पर उसे सुधरने का मौका दिया जा रहा है। शराब विक्रेता को बेरोजगार करने के साथ-साथ लाइसेंसी के खिलाफ जुर्माना और कारण बताओ का नोटिस भी जारी किया जा रहा है। बुधवार और गुरुवार रात को हुई कार्रवाई में दो शराब तस्कर के साथ-साथ दो विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पकड़े गए विक्रेताओं को भी 10-10 रुपये का ही लालच ले डूबा। यहीं पांच-दस रुपये की वसूली से शराब विक्रेता प्रतिदिन हजारों रुपये की कमाई कर रहे थे।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के अनुक्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ शराब पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए भी टीम द्वारा लगातार गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर और थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एनटीपीसी पुस्ता के पास शराब तस्करी कर रहे विपिन पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम घिटोरा थाना खेकड़ा जिला बागपत को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से मैकडॉवेल नम्बर वन के 24 हाफ हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था।

वहीं आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही की टीम द्वारा बुधवार रात को क्षेत्र में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के साथ कुछ दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई। गुप्त टेस्ट परचेजिंग के दौरान बियर दुकान ग्राम बसई (अशोक पहलवान मार्केट के पास) (शॉप आईडी-11508) पर विक्रेता राहुल पुत्र राजवीर सिंह को किंगफिशर स्ट्रांग ब्रांड के 2 कैन धारिता 500 एमएल एमआरपी 130 प्रति कैन से अधिक कीमत पर बिक्री करते हुए पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी बीयर पर अंकित मूल्यों से 5 रुपये अधिक की वसूली कर रहा था। पकड़े गए विक्रेता के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की गई और लाइसेंसी के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया। उधर आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय और थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार रात को संदिग्ध स्थलों पर दबिश की गई। दबिश के दौरान अच्छेजा सीवर प्लांट के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे शाहिद पुत्र शमसुद्दीन निवासी शाहपुर बम्हेटा को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 45 टेट्रा पैक कैटरीना देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी दुकान से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेच रहा था।

इसके अलावा टीम द्वारा क्षेत्र की विभिन्न शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई। टेस्ट परचेजिंग के दौरान देशी शराब दुकान शाहपुर दादरी पर ओवर रेटिंग की पुष्टि हुई। पकड़ा गया विक्रेता ग्राहकों से शराब पर अंकित मूल्य से 5 रुपये की अधिक वसूली कर रहा था। उक्त दुकान के अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही उक्त दुकान के विक्रेता को आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है। जिससे उक्त विक्रेता भविष्य में उत्तर प्रदेश की किसी भी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य न कर पाए। जिले में अवैध शराब के खिलाफ टीमें कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी लगातार गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है। सभी लाईसेसिंयों को सख्त निर्देश दिए गए है कि शराब पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए खुद भी विक्रेता की कार्यशैली पर अपनी नजर रखें। जिससे विक्रेता नियमानुसार शराब की बिक्री कर सकें। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||