गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज ने 9वें कम्प्रेहैन्सिव इम्प्लांट कोर्स के तीसरे मॉड्यूल का गुरुवार को आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह सीडब्ल्यूएम इम्प्लांट्स, साउथ कोरिया के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 61 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक शामिल थे। यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया। जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच इम्प्लांट्स के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था जिसके माध्यम से मरीजों के लापता दांतों को इम्प्लांट्स के जरिए लगाया जा सके एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान कर सकें।
इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर प्रसिद्ध वक्ता डॉ भूषण शिंदे थे, स्माइलिस्ट कॉन्सेप्ट डेंटिस्ट विशेषज्ञ है जिनके पास फुल माउथ रिहैबिलिटेशन और डिजिटल स्माइल डिजाइनिंग के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्राप्त है और वह नियमित रूप से इस तरह के कोर्स संचालित कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान डॉ भूषण ने सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि करना तथा भविष्य में उन रोगियों में इम्प्लांट को सफलतापूर्वक स्थापित करने और लगाने के लिए तैयार करना था जिन रोगियों के दांत नहीं है।
डॉ भूषण ने पहले और दूसरे दिन एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों को ओरल इंप्लांटोलॉजी उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में गहन जानकारी दी तथा इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों के लिए गाइडेड टिश्यू और बोन रिजनरेशन इंप्लांटोलॉजी विषय पर व्याख्यान भी दिया। इसके अलावा सीडब्ल्यूएम इम्प्लांट किट का उपयोग करके मरीजों पर ओरल डिप्रेशन और टेम्पो राईजेषन, इंटिरियर एस्थेटिक तकनीकों पर लाइव प्रदर्शन किया गया। इसके बाद खुली और बंद ट्रे इंप्रेशन तकनीकों का प्रदर्शन एवं हैंड्स-ऑन किया एवं टांके लगाने की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन एवं हैंड्स-ऑन भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के बारे में नवीनतम ज्ञान प्राप्त हुआ।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||