Image Slider
नई दिल्ली. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके बारे में हर कोई जानता है. इस खेल से कई खिलाड़ी रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें क्रिकेट से दूर हुए सालों हो चुके हैं, फिर भी वो हर महीने छप्परफाड़ कमाई कर रहे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर आधुनिक क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली दुनिया के सबसे धनी क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार हैं.कई खिलाड़ियों के करोड़ों में विज्ञापन कंपनियों से करार हैं तो कई रीयल एस्टेट में निवेश कर मोटी कमाई कर रहे हैं. दुनिया के टॉप 5 अमीर क्रिकटर में भारत का बोलबाला है. इसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें दो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि एक अभी भी मैदान पर डटा हुआ है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे हुए लगभग एक दशक हो चुका है. फिर भी मास्टर ब्लास्टर सचिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन की कुल संपत्ति इस समय लगभग 1400 करोड़ है.सचिन बेशक क्रिकेट से दूर हो गए हों बावजूद इसके वह विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. सचिन के पास विज्ञापन के अलावा बिजनेस भी मोटी कमाई का माध्यम है.उनके पास मुंबई के पास बांद्रा में एक आलीशान बंगला है. जिसकी कीमत 100 करोड़ के आसपास है. लंदन में भी उनका अपना घर है.

टी20 में बने 416 रन… 25 छक्के, हाईस्कोरिंग मैच में पाकिस्तान हारा, कहीं सीरीज में सूपड़ा साफ न हो जाए

धोनी रिटायरमेंट के बाद भी दूसरे नंबर पर बरकरार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी की कुल नेटवर्थ लगभग 1040 करोड़ के आसपास है. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद माही आईपीएल और विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी हर विज्ञापन के लिए लगभग 3.5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी की ब्रैंड वैल्यू में लगातार इजाफा होता गया है. वह अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों चेन्नई स्थित फुटबॉल क्लब चेन्नईयिन एफसी, रांची स्थित हॉकी क्लब रांची रेज सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम माही रेसिंग टीम इंडिया के सह-मालिक भी हैं.

विराट कोहली तीसरे नंबर पर
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नेट वर्थ 1020 करोड़ के आसपास है. विराट क्रिकेट के अलावा सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर निवेश के जरिए मोटा पैसा कमाते हैं. कोहली की साल की औसत कमाई करीब 15 करोड़ है. वह हर महीने 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं.वह कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. विराट कोहली को एक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और T20 के लिए 3 लाख मिलते हैं. जबकि BCCI उन्हें सालाना 7 करोड़ सैलरी देती है. सोशल मीडिया के जरिए कोहली खूब पैसा कमाते हैं. इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग चौथे नंबर पर हैं. पोंटिंग का नेट वर्थ करीब 6000 करोड़ है वहीं वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं लारा की कुल संपत्ति लगभग 5088 करोड़ है.

Tags: Ms dhoni, Sachin tendulkar, Virat Kohli

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||