Image Slider
Sansad LIVE: संविधान पर बहस के पहले दिन लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की और कांग्रेस पर संविधान से ज़्यादा सत्ता को तरजीह देने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आजकल मैं देख रहा हूं कि विपक्ष के कई नेता संविधान को अपनी जेब में रखते हैं. दरअसल, उन्होंने बचपन से यही सीखा है, उन्होंने अपने परिवारों को पीढ़ियों से संविधान को अपनी जेब में रखते देखा है.”
बहस में प्रियंका गांधी का पहला भाषण भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सरकार पर संविधान द्वारा दिए गए ‘सुरक्षा कवच’ को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को लोकसभा में बोलने की संभावना है. संसद का शीतकालीन सत्र नवम्बर में शुरू हुआ और 20 दिसम्बर को समाप्त होगा.
अधिक पढ़ें …
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||