Image Slider


Bengal News: अयोध्‍या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा को एक साल होने को है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने राज्‍य में इस मौके पर एक भव्‍य राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है. बेरहामपुर में मंदिर की आधारशिला रखने की बात कही गई. तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर की टिप्पणी पर विवाद के बाद बीजेपी की तरफ से यह बयान सामने आया है. एमएलए की तरफ से कहा गया था कि बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किए जाने के 30 साल बाद भी उसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया है. इस बयान से भड़की बीजेपी की तरफ से अब अग्निमित्र पॉल सामने आए और उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया.

अग्निमित्र पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी इन टिप्पणियों के पीछे हैं. वह अपने वोट बैंक के लिए एक और बांग्लादेश तैयार कर रही हैं. राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. हम अयोध्या राम मंदिर के एक साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे और बरहामपुर में आधारशिला रखी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि मस्जिद के जवाब में राम मंदिर नहीं बनाया जाना चाहिए. बाबरी मस्जिद बनाई जा सकती है और राम मंदिर भी बनाया जा सकता है. वही व्यक्ति जिसने कहा कि बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी, उसने एक बार कहा था कि हिंदुओं का नरसंहार किया जाएगा और उन्हें भागीरथी में फेंक दिया जाएगा. इन बयानों के लिए कोई कारण बताओ नोटिस या सजा नहीं दी गई.”

टीएमसी विधायक ने क्‍या कहा था?
इससे पहले टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद को लेकर टिप्पणी की थी. उन्‍होंने इसे मुसलमानों के लिए एक गहरा भावनात्मक मुद्दा बताया था. कहा गया कि बाबरी मस्जिद मुसलमानों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा था. इसे बाबर ने बनवाया था और हम सभी जानते हैं कि 1992 में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था. 30 साल हो गए हैं और बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया और मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की. समय के साथ इसका निर्माण हो जाएगा बंगाल में खासकर मुर्शिदाबाद में, कुछ लोग कह रहे हैं कि लोगों को भड़काने के लिए एक नई बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी. लेकिन इसमें कोई मुद्दा नहीं है. कोई समस्या नहीं है.

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 12:28 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||