अल्लू अर्जुन के दादा का नाम अल्लू रामलिंगय्या है. जो 70-80 के दशक में तेलुगु इंड्रस्टी के मशहूर एक्टर रहे हैं. उन्होंने कनका रत्नम से शादी की. जिसके बाद उनके दो बच्चे हुए हैं. बेटा अल्लू अरविंद और बेटी सुरेखा. अल्लू रामलिंगय्या पद्मश्री और रघुपति वेंकैया पुरस्कार जैसे सम्मानों से नवाजा गया है.
मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं अल्लू के पिता
अल्लू रामलिंगय्या ने बेटे अल्लू अरविंद इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उन्होंने बेटे अल्लू अरविंद की शादी निर्मला से की. इस शादी के बाद उनके तीन बेटे हुए अल्लू वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीष. अल्लू अर्जुन का बड़ा भाई अल्लू वेंकटेश कभी साउथ इंड्रस्टी में एक्टर थे, लेकिन अब वो बिजनेसमैन हैं तो वहीं छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु इंडस्ट्री में एक्टर हैं.
चिरंजीवी फूफा और राम चरण भाई
अल्लू रामलिंगय्या ने अपनी बेटी की शादी साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी से की. चिरंजीवी न केवल एक बड़े अभिनेता हैं, बल्कि वह राजनीति में भी सक्रिय हैं. अल्लू अर्जुन के ममेरे भाई राम चरण साउथ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं. चिरंजीवी की बेटियां सुष्मिता और श्रीजा भी किसी न किसी रूप में इंडस्ट्री से जुड़े हैं. राम चरण, अल्लू अर्जुन के कजिन भाई हैं. दोनों की बॉन्डिंग सिर्फ पारिवारिक नहीं है, बल्कि वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों अक्सर फैमिली वेकेशन पर साथ जाते हैं
अल्लू अर्जुन की पत्नी कौन हैं?
अल्लू अर्जुन की शादी साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हुई, जो हैदराबाद की एक बिजनेस फैमिली से आती हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटा अयान और बेटी अरहा. स्नेहा एक शिक्षाविद् और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
पवन कल्याण लगते हैं चाचा
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण, जो खुद एक एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम रह चुके हैं, अल्लू अर्जुन के चाचा हैं. पवन कल्याण की तीन शादियों के बाद, उनकी वर्तमान पत्नी अन्ना लेजनेवा, अल्लू अर्जुन की चाची हैं. इसके अलावा, नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला, और चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे धर्म तेज और वैष्णव तेज भी अल्लू अर्जुन के कजिन्स हैं.
अल्लू और कोनिडेला परिवार इंडस्ट्री में मजबूत आधार
अल्लू और कोनिडेला परिवार के रिश्ते ने इस परिवार को और भी खास बना दिया है. दोनों परिवारों के सदस्य तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत आधार बनाए हुए हैं.
Tags: Allu Arjun
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:45 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||