Image Slider


चंदौली: जिले में मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. लगातार बंद होते सिनेमाघरों के अब न केवल ताले खुलेंगे बल्कि महानगरों की तरह चंदौली जैसे शहरों में भी मल्टीप्लेक्स बनेंगे. सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने समेकित प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है. लगभग साढ़े 4 साल बाद नए सिरे से लागू की गई योजना के तहत न केवल पुराने सिनेमाघरों को फिर चालू करने पर बल्कि नए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स के निर्माण पर भी 100 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा.

जीएसटी कर सहायक आयुक्त, प्रभारी अधिकारी पूर्व मनोरंजन कर श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बंद या घाटे में चल रहे सिनेमाघर-माल आदि को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीप्लेक्स तैयार करने पर सुविधा दी जाएगी. मौजूदा सिनेमाघर को तोड़कर मल्टीप्लेक्स और आधुनिक सिनेमाघर बनाने पर तीन वर्ष एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और फिर 2 वर्ष में जमा होने वाले एसजीएसटी का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. सिनेमा हाल की आंतरिक संरचना में परिवर्तन कर फिर से चालू करने या स्क्रीन की संख्या बढ़ाने पर 3 साल एसजीएसटी का 75 प्रतिशत और अगले दो वर्ष 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा.

5 सिनेमाघर हो चुके है बंद 
वहीं, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स में सोलर सिस्टम लगाने के कुल खर्चे का भी अब 50 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराएगी. दरअसल, पूर्व में सिनेमा कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2017 से लागू प्रोत्साहन योजना मार्च 2020 में खत्म हो गई थी, उसके बाद प्रोत्साहन न मिलने से अब तक नगर में 5 सिनेमाघर बंद हो चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:21 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||