Image Slider

Delhi Schools Bomb Threat
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। बम की धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम स्कूलों में पहुंची हैं और जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।

Trending Videos

कल 30 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले शुक्रवार भी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग और बस स्क्वॉड ने घंटे तक जांच की। कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। धमकी भरा मिले ई-मेल कहां से और किसने भेजा इसकी पुलिस जांच कर रही है। 

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे) और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे) डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (सुबह 7:57 बजे), सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सुबह 8:02 बजे) और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (सुबह 8:30 बजे) धमकी भरे ई-मेल मिले। इसके बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक दल, डॉग स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंचे और जांच की।

थमने का नाम ही नहीं ले रहा बम की धमकी मिलने का सिलसिला

इससे पहले बीते दिनों 40 के करीब स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल आया था। मई में 200 से अधिक स्कूल और अन्य प्रतिष्ठानों को भी ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी मामलों में दिल्ली पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

पुलिस के लिए चुनौती बना ई-मेल भेजने वाला

स्कूलों में बम होने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। इस मामले में पुलिस आईपी पते से यह पता तो कर लेती है कि ई-मेल किस देश के सर्वर आदि से भेजा गया है। लेकिन इससे आगे जांच नहीं बढ़ पाती हैं। इस मामले में पुलिस संबंधित इंटरनेट से जुड़ी और ई-मेल सेवा प्रदाता एजेंसियों से जानकारी मांगेगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||