देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रयागराज में गंगा पूजन और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज कर दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने संगम में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने यहां पर 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी है. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. हालांकि जनसभा की भीड़ के बीच पीएम मोदी का एक ऐसा जबरा फैन भी नजर आया. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. यह कोई और नहीं बल्कि गले में बीजेपी का पटका डाले और सिर पर मुस्लिम टोपी लगाए पीएम मोदी का फैन अबुल फैज खान था.
यह भी पढ़ेंः शादी की जगह पिता ने छपवाया ऐसा कार्ड, जवान बेटी की तस्वीर संग लिखवा दी ये बात, हैरान रह गए रिश्तेदार
अबुल फैज खान यूपी के मऊ के माहपुर गांव के रहने वाले हैं. पीएम मोदी के जबरा फैन अबुल फैज खान का दावा है कि वह अब तक पीएम मोदी की 175 से ज्यादा रैलियों में शिरकत कर चुके हैं. उनके मुताबिक पीएम मोदी की रैली में शिरकत करने के लिए वह यूपी के अलावा हरियाणा, गुजरात राजस्थान, दिल्ली भी कई बार जा चुके हैं. अबुल फैज खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में कार्य समिति सदस्य भी हैं और पदाधिकारी भी रह चुके हैं.
अबुल फैज खान का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यकाल में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है, बल्कि सबका साथ सबका विकास का जो नारा है उसके तहत हर योजना का लाभ हिंदूओं और मुसलमानों सभी को मिल रहा है. मुसलमान भी यूपी में पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहा है. अबुल फैज खान का कहना है कि उनकी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि देश के अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही बने और 2027 में भी यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, PM Narendra Modi Rally, UP news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||