Image Slider
नई दिल्ली. पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है.पाकिस्तानी टीम पर अब सीरीज में क्लीनस्वीप का खतरा मंडराने लगा है. दूसरे टी20 में दोनों टीमों की ओर से कुल 416 रन बने. इस हाईस्कोरिंग मैच में पाकिस्तान की टीम दबाव को सह नहीं पाई और लगातार दूसरा मैच हारकर सीरीज भी गंवा बैठी. युवा ओपनर सैयम अयूब ने 98 रन की पारी जरूर खेली लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पहले टी20 में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले कप्तान मोहम्मद रिजवान दूसरे टी20 में भी 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने. रिजवान की इस पारी पर भी सवाल उठना लाजिमी है.

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 206 रन बनाए. ओपनर सैमय अयूब ने 57 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए जबकि इरफान खान ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन की पारी खेली. बाबर आजम ने 20 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवा ने 11 रन बनाए. तैयब ताहिर के बल्ले से 6 रन आए वहीं उस्मान खान ने 3 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से डी गलिऐम और ओर्टनिकल बार्टमैन ने दो दो विकेट लिए वहीं एक विकेट जॉर्ज लिंडे के खाते में गया. मैच में कुल 25 छक्के लगे जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 9 छक्के जड़े वहीं साउथ अफ्रीका ने 16 सिक्स लगाए.

298 पारी… 11000 रन, बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन भी किए पूरे

रीजा हेंड्रिक्स ने धुआंधार शतक जड़ा
पाकिस्तान की ओर से 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. साउथ अफ्रीका ने 28 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने रौद्र रुप अख्तियार किया. रीजा ने शुरुआती झटको को पीछे छोड़ते हुए रासी वान डर डुसन के साथ मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने 28 से 185 तक स्कोर को ले गए.रीजा ने 63 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे. डुसन 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि कप्तान हेनरिक क्लासेन ने 5 गेंदों पर नाबाद 8 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने 3 गेंद बाकी रहते 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए.

हारिस रउफ की हुई धुनाई
पाकिस्तानी गेंदबाजों की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की. खासकर हेंड्रिक्स और डुसन ने. पाकिस्तान के मेन स्ट्राइक गेंदबाज शाहीन अफरीदी को विकेट नहीं मिला जबकि जुनैद खान ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले. हारसि रउफ के चार ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 57 रन जुटाए वहीं अब्बास अफरीदी ने 3.3 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan vs South Africa

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||