दौसा में घर से 100 फीट दूर खेत में बने बोरवेल में 5 साल का मासूम गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास में 7 जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। अब तक करीब 25 फीट तक गड्ढा खोदा गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर विधायक डीसी बैरवा भी मौके पर पहुंचे। हादसा पापड़दा थाना इलाके के कालीखाड़ गांव में हुआ।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।
155 फीट गहराई में फंसा बच्चा बच्चा बोरवेल में करीब 155 फीट की गहराई में फंसा है। बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई की सप्लाई की जा रही है। कलेक्टर देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली। शाम करीब 6 बजे जयपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे का मूवमेंट देखने के लिए बोरवेल में कैमरा डाला।
खेलते समय पैर फिसला, 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा पिता जगदीश मीणा ने बताया- दोपहर करीब 3 बजे आर्यन (5) खुले बोरवेल में गिर गया। मेरी पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी। इस दौरान आर्यन वहां खेल रहा था। अचानक आर्यन का पैर फिसल गया और मां के सामने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया।
उन्होंने बताया- बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है, जिसे 3 साल पहले खुदवाया गया था। हालांकि इसमें शुरुआत में ही मोटर फंसने के कारण इस बोरवेल का उपयोग नहीं किया जा रहा था। बोरवेल खुला पड़ा था।
देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें…
बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही है।
मासूम की मां ने बताया- आर्यन मेरे पास ही खेल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह बोरवेल में गिर गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||