कोटा. शराब पार्टी और शराब के नशे में होने वाली आपराधिक घटनाएं आए दिन सामने आती है. शराब पीकर बहुत से लोग इतने बहक जाते हैं कि वे क्या कर रहे हैं इसका उनको अंदाजा भी नहीं होता है. लेकिन कोटा में हुई इस तरह की एक घटना ने पुलिस को चौंका दिया है. इसकी वजह यह है शराब पार्टी में हत्या का शिकार हुआ शख्स आरोपियों से पहली बार मिला था. पहली मुलाकात में वह उनके साथ शराब पार्टी करने बैठ गया. पार्टी के दौरान हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कोटा के चेचट थाना इलाके में पांच दिन पहले मिली युवक की लाश के मामले का खुलासा दिया गया है. हत्या का शिकार हुआ युवक विनोद मेघवाल रावतभाटा इलाके का रहने वाला था. वह चारभुजा इलाके में स्टोन का काम करता था. उसका शव चेचट थाना इलाके के गुमानपुरा में मिला था. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इस केस की जांच शुरू की.
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर वहां से साक्ष्य जुटाए. उसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी से मिले क्लू और अन्य साक्ष्यों की मदद से केस की कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्या में शामिल दोनों आरोपियों राकेश कुमार लोधा और मनोज बागरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने विनोद की गला घोंटकर हत्या करना कबूल कर लिया है.
शराब पार्टी में किसी बात को लेकर हो गया था विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या का शिकार हुआ विनोद दोनों आरोपियों को जानता ही नहीं था. घटना वाले दिन ही विनोद की उनसे मुलाकात हुई थी. पहली ही मुलाकात के बाद तीनों शराब पार्टी करने के लिए बैठ गए. शराब पार्टी के दौरान दोनों की विनोद से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इससे तैश में आए राकेश और मनोज ने विनोद का गला घोंट डाला. विनोद के मरने के बाद उसके शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||