Image Slider





• दिल्ली-हरियाणा शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
• हरियाणा शराब समेत तस्कर गिरफ्तार, 300 रुपये कमाने के लिए करता था तस्करी
• हरियाणा शराब की मुखिया महिला तस्कर फरार, घर से दबिश में बरामद हुई हरियाणा शराब

उदय भूमि
गाजियाबाद। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। वहीं इस सेलिब्रेशन में कोई खलल न पड़े इसके लिए आबकारी विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन में एक तरफ बाजार सजकर तैयार हो रहे है तो दूसरी और जिले में अपनी कमाई के लिए शराब तस्कर भी सक्रिय होते नजर आ रहे है। कोई छोटे स्तर पर तो कोई बड़े स्तर पर शराब तस्करी के धंधे को बढ़ाने की सोच रहा है। शराब तस्करों का खेला बिगाड़ने के लिए ही प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे त्योहारों पर शराब की दुकानों का टाइम एक घंटे अतिरिक्त बढ़ा दिया है। वहीं शराब तस्करी की आशंका के बीच आबकारी अधिकारी ने अपनी फौज के साथ एक ठोस रणनीति तैयार कर ली है। जिससे जिले में शराब तस्करी के मामलों को पूरी तरह से रोका जा सकें। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर पहरा भी बढ़ा दिया है। जिले में आबकारी विभाग की सख्ती के आगे शायद शराब तस्करों को घुटने टेकने पड़ सकते है। क्योंकि शराब तस्करों को रोकने और कार्रवाई के मामले में आबकारी विभाग की टीम को मानो महारत हासिल है।

शराब तस्करों को जिले से किस तरह से खदेड़ना है और सलाखों के पीछे भेजना यह आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह से वाकिफ है। शहर क्षेत्र में शराब तस्करों ने भले ही अवैध शराब के धंधे से तौबा कर लिया हो, मगर दिल्ली से सटे लोनी इलाके आज भी कुछ तस्कर सक्रिय होते नजर आ रहे है। जो कि अपनी जेब को गरम करने के लिए आबकारी विभाग की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। मगर शराब तस्करी की असली मुखिया महिला तस्कर मौके से भागने में कामयाब रही। जैसे ही विभाग की टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा तो पूछताछ में पता चला कि वह 200-300 रुपये के लिए शराब तस्करी करता था। जिसके लिए लोनी क्षेत्र की महिला तस्कर उसे रुपये देकर शराब बिकवाने का काम करती थी। जब टीम ने तस्कर द्वारा बताए गए मुखिया महिला तस्कर के घर पहुंची तो उससे पहले महिला तस्कर मौके से फरार हो गई।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के अनुक्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा और त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की संयुक्त की टीम द्वारा लोनी बॉर्डर स्थित राधा बिहार, अग्रवाल वाली गली बेहटा हाजीपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान  एक खाली प्लाट में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे गोलू पुत्र बनवारी निवासी राधा बिहार, अग्रवाल वाली गली, बेहटा हाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 42 पौवे संतरा ब्रांड देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उक्त शराब को वह बेहटा हाजीपुर राधा बिहार निवासी चांदनी के कहने पर बेचता था। जिसके लिए उसे 200 से 300 रुपये मिलते थे।

आज भी यह शराब उसी के कहने पर बेच रहा था। जैसे ही टीम को चांदनी के बारे में पता चला तो वह बिना देरी किए महिला तस्कर के घर दबिश देने पहुंची। मगर टीम के पहुंचने से पहले ही महिला तस्कर मौके से फरार हो गई। घर में तलाशी के दौरान महिला तस्कर के घर से करीब 100 पौवे संतरा ब्रांड देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा गया और फरार महिला तस्कर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आगामी दिनों में क्रिसमस व नववर्ष का त्योहार है। दोनो त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात छापेमारी की जा रही है।

साथ ही लाइसेंसी दुकानों से होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें निरीक्षण के साथ गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर रही है। विक्रेताओं को भी सख्त रुप से चेतावनी दी गई है कि नियमानुसार शराब की बिक्री करें। शराब पर अंकित मूल्यों से अगर एक भी रुपये किसी ग्राहक से वसूली की गई तो सख्त कार्रवाई होगी। जिले में ओवर रेटिंग और अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। इसके लिए खुद भी बीच-बीच में शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता है। देहात क्षेत्र में कच्ची शराब के सेवन से लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||