-जीडीए वीसी ने की इंद्रप्रस्थ योजना के पॉकेटवार सभी बिंदुओं पर समीक्षा
गाजियाबाद। जीडीए की इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से मिलकर इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना के आवंटियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं जैसे-सड़क, नाली आदि को ठीक कराए जाने का अनुरोध किया गया। इसी क्रम में जीडीए उपाध्यक्ष ने जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने इंद्रप्रस्थ योजना के पॉकेटवार सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ कराया जाए।
जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि इंद्रप्रस्थ योजना में निवासरत आवंटियों द्वारा योजना के अनुरक्षण के लिए निर्धारित अनुरक्षण शुल्क जमा नहीं किया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर आवंटियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। इसके बाद भी आवंटी अनुरक्षण शुल्क जमा नहीं कर रहे है। जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि योजना में विशेष कैंप का लगाते हुए आवंटियों तथा पॉकेटवार गठित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अनुरक्षण शुल्क जमा कराए जाने के लिए प्रेरित करें।
जिससे कि योजना का ससमय सुचारू रूप से अनुरक्षण किया जा सके। इसके साथ ही संयुक्त सचिव भू-अर्जन सुशील कुमार चौबे को निर्देशित किया कि जीडीए की योजनाओं के अंतर्गत रिक्त पड़ी भूमि का पुन: परीक्षण करते हुए अभियंत्रण अनुभाग से पैमाइश कराकर नियोजन अनुभाग से नियोजित करने की कार्रवाई की जाए। ताकि जमीन की खोज कर उस पर आगे की कार्रवाई की जा सकें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||