गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में उपकरणों की प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने डिप्टी कंट्रोलर रविंद्र प्रताप एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल,डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल आदि की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में नागरिक सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। शुक्रवार को डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने उपकरणों की प्रदर्शनी में प्रदर्शित नागरिक सुरक्षा विभाग के विभिन्न उपकरणों के अवलोकन के उपरांत रक्तदान के लिए आए सभी वार्डन का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति हर 6 महीने में एक बार रक्तदान कर के लोगों के जीवन को बचाने में अपना योगदान दे सकता है। शिविर का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस बार भी जिला एमएम जी अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी,डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,स्टोर अधीक्षक विमलेश कुमारी,डिविजनल वार्डन टाऊन हॉल राजेंद्र शर्मा,डिविजनल वार्डन कलेक्ट्रेट सुधीर कुमार,डिविजनल वार्डन राजेंद्र नगर एके ठाकुर,डिविजनल वार्डन आरक्षित हर्ष वर्मा,स्टाफ ऑफिसर चीफ वार्डन गोपाल बंसल,डिप्टी डिविजनल वार्डन टाऊन हॉल नवनीत कुमार,डिप्टी डिविजनल वार्डन कोतवाली रवि अग्रवाल, डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित पंकज बंसल,रमन सक्सेना,संध्या त्यागी आदि बड़ी संख्या में वार्डन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद के तीन वार्डन हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन आरक्षित,चैतन्य जैन स्टाफ ऑफिसर और राजन गुप्ता पोस्ट वार्डन,स्टोर सुप्रिटेंडेंट विमलेश कुमारी को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश में कुल 15 प्रशस्ति पत्र में 4 गाजियाबाद के आए है। रक्तदान कैंप में कुल 54 लोगों ने ब्लड देने के लिए फार्म भरें। इसमेंं से मेडिकल कारण से 15 लोग ब्लड नहीं दे सके। कैंप में कुल 39 लोगों ने रक्तदान कर कैंप को सफल बनाया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||