अश्विन ने एयरपोर्ट पर किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. बाद में उन्होंने अपने घर पर चुनिंदा पत्रकारों से बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी ना कर पाने का पछतावा है. इस पर अश्विन ने कहा, ‘मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है. मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो किसी ना किसी पछतावे के साथ जीते रहते हैं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं.’
अश्विन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरा अभी कोई प्लान नहीं है. लेकिन मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने जा रहा हूं. मैं सीएसके लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहूंगा. बतौर भारतीय क्रिकेटर अश्विन के दिन खत्म हो चुके हैं. लेकिन बतौर क्रिकेटर अभी बहुत कुछ बाकी है.’
अश्विन, दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 मैच में 537 विकेट लिए. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 65 मैच में 72 विकेट हैं.
Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||