-ओवर रेटिंग में शामिल विक्रेताओं के गठजोड़ को ध्वस्त करेगी आबकारी विभाग की टीम
-शराब तस्करों के साथ विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने शुरु की कार्रवाई
-ग्राहकों से अवैध रूप से वसूली करने वाले दो विक्रेताओं को आबकारी विभाग ने भेजा जेल
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। नए वर्ष के आगमन को अब चंद दिन बाकी हैं। इनके जश्न में लोग पार्टी आदि करते हैं। इस दौरान साथियों के साथ जमकर जाम छलकाते हैं। कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक स्थानों पर भी शराब पीने से गुरेज नहीं करते और जमकर शोर शराबा करते हैं। इससे आसपास के लोग परेशान होते हैं। बिना लाइसेंस के शराब पार्टी के आयोजन पर आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा तो वहीं दुसरी और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की योजना है। नव वर्ष पर होटलों में होने वाली पार्टियों को लेकर आबकारी विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। हुड़दंग मचानों वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इसके साथ ही नियम विरुद्ध पार्टी के आयोजन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि नव वर्ष के मौके पर बिना अनुमति या लाइसेंस के बिना होटलों में शराब का सेवन नहीं कराया जाएगा। सभी कार्यक्रम मर्यादा पूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।
कहीं भी अश्लीलता नहीं होगी। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। होटल संचालक अतिथियों से अनुरोध करेंगे कि शराब का सेवन कर वह वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें। अगर किसी भी होटल, बार, बैंक्वेट हॉल में बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन होता हुआ पाया गया तो जुर्माने के साथ संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिले नव वर्ष की तैयारियों के बीच ग्राहकों से अवैध रुप से वसूली करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें अपनी कार्रवाई का डंका पीट रही है। देर रात औचक निरीक्षण में आबकारी विभाग की टीम ने दो विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। पकड़े गए विक्रेता ग्राहकों से 5-10 रुपये की अधिक वसूली कर रहे थे। दरअसल जिले में ओवर रेटिंग के खेल को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी अधिकारी ने अब इसकी कमान खुद संभाले हुए है। सड़कों पर चेकिंग के साथ-साथ दुकानों पर भी खुद गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई कर रहे है। विक्रेता पर कार्रवाई के साथ अब लाइसेंसी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी ने कई बार लाइसेंसियों को चेतावनी दी कि नियमानुसार शराब की बिक्री करें और लाइसेंसी भी खुद दुकानों पर मौजूद विक्रेताओं के हरेक कार्यो पर अपनी नजर रखें। मगर आबकारी अधिकारी की चेतावनी के बाद भी न तो विक्रेता सुधरने का नाम ले रहे है और न ही लाइसेंसी के कानों में कोई जूं रेंगती नजर आ रही है। इसलिए आबकारी अधिकारी ने सभी टीमों को सख्त निर्देश दिए है कि शराब तस्करों के साथ ग्राहकों से अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार करने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाए। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर की टीम द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों की चेकिंग के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई।
बियर अनुज्ञापन बीटा-2 पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान के विक्रेता कृष्णन कुमार पुत्र इंद्रपाल को हंटर बीयर धारिता 500 एमएल पर निर्धारित मूल्य 120 रुपये से अधिक 10 रुपये की अधिक वसूली करते हुए 130 रुपये में बेची गई। इसके अलावा तिलपता देसी शराब अनुज्ञापन पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान के अनाधिकृत विक्रेता हिमांशु पुत्र करतार सिंह को ट्विन टावर देसी धारिता 200 एमएल को निर्धारित मूल्य 70 रुपये से 5 रुपये की अधिक वसूली करते हुए 75 रुपये में बेचता हुआ पकड़ा गया। विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के साथ आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की गई। साथ लाइसेंसी पर जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जिले में शराब तस्करी हो या फिर ओवर रेटिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। कई बार हिदायत देकर विक्रेताओं को सुधरने का मौका दिया गया था, मगर अब मौका नहीं सीधा कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से जिले में पांच-दस रुपये के लालच में विक्रेता आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। इसमें अब बिल्कुल भी मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। विक्रेताओं पर कार्रवाई के साथ विभाग की टीमें इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ग्राहकों से होने वाली अवैध वसूली में विक्रेता के साथ अनुज्ञापी की भूमिका भी तो नहीं है। अगर ऐसा किसी भी शिकायत में पाया गया तो संबंधित का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
नववर्ष पर होने वाली शराब पार्टी के आयोजन स्थल की सूची भी विभाग ने मंगा ली है। जिसके लिए टीमें अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर संचालकों को लाइसेंस लेने के लिए प्रेरित कर रही है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि बिना लाइसेंस के अगर कहीं भी शराब पार्टी का आयोजन होता हुआ पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए आबकारी विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||