Image Slider

हाइलाइट्सप्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी एक होर्डिंग चर्चा में है होर्डिंग में ‘डरेंगे तो मरेंगे’ की बात कहकर एकजुट होने का संदेश जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य की तरफ से लगाई गई है होर्डिंग

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार की ओर से महाकुंभ की ब्रांडिंग के लिए जहां जगह-जगह होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं महाकुंभ मेले में लगाई गई एक होर्डिंग चर्चा का सबब बनी हुई है. यह होर्डिंग संगम जाने वाले मार्ग त्रिवेणी रोड चौराहे पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य की तरफ से लगाई गई है. होर्डिंग में लिखा हुआ है ‘डरेंगे तो मरेंगे’. होर्डिंग के बैकग्राउंड में बंद मुट्ठी वाली तस्वीर का शैडो दिया हुआ है. इसके जरिए सनातन धर्मियों को एकजुट होने की नसीहत दी गई है. होर्डिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे और पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के बयान को आगे बढ़ाया गया है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया था, जबकि पीएम मोदी ने कहा था कि एक हैं तो सेफ है. इसका असर भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था. उसी तर्ज पर सनातनियों को एकजुट करने और सनातन धर्म पर आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए इस होर्डिंग के जरिए संदेश देने की कोशिश की गई है.

सभी मंदिरों को मुक्त करायेंगे
वहीं सनातन धर्म के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की ओर से ‘डरेंगे तो मरेंगे’ की लगाई गई होर्डिंग को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बात बिल्कुल सही है कि जो डरा वह कटा. उन्होंने कहा है कि हमारे तमाम मंदिरों को मस्जिद में बदल दिया गया है, क्योंकि हमारे यहां जयचंद बहुत थे. हमारे यहां हिंदुओं में गद्दार बहुत थे. उन्होंने कहा है कि 2014 में जब से देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार आई है तब से हिंदू जाग गया है. क्योंकि पीएम मोदी से पहले देश के प्रधानमंत्री मंदिरों में नहीं जाते थे, बल्कि मजारों में जाते थे. किसी प्रधानमंत्री ने पगड़ी नहीं पहनी, कोई प्रधानमंत्री राम मंदिर नहीं गया. उन्होंने कहा है कि यह बात समझनी चाहिए कि हमारा हिंदू समाज जाग गया है और हम बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं। उन्होंने कहा है कि जितने भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, उन्हें मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से पूरी उम्मीद है कि सभी मंदिरों को मुक्त करायेंगे.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:31 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||