अंकुर सैनी/सहारनपुर: पढ़ाई लिखाई कर बेरोजगार घूम रहे युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है. जिसमें विभिन्न कंपनियां प्रतिभा करती हैं और छात्रों की डिग्री, डिप्लोमा के आधार पर उनको नौकरी उपलब्ध कराई जाती है. सहारनपुर में भी 21 दिसम्बर को दिल्ली रोड स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कराया जाएगा. इस रोजगार मेले में पीपी बॉयलर सहारनपुर, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, ऐकम फार्मा हरिद्वार, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, प्रेरणा ग्रुप आदि निजी क्षेत्र की लगभग 6 प्रतिष्ठित कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी.
रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि पास एवं 18 से 35 वर्ष की आयु के हों, तो 21 दिसंबर को प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. साथ ही प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in व ncs.gov.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है और पंजीकरण करने के बाद पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति भी सभी छात्र अपने साथ लाएं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||