AAP MLA Naresh Balyan
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस विधायक की आवाज के नमूने लेगी।
इन नमूनों को मिलान के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा जाएगा। यह कदम विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू व विधायक नरेश बाल्यान की वायरल हो रही ऑडियो क्लिप की जांच के लिए उठाया गया है।
नमूनों के माध्यम से दोनों की आवाज का मिलान किया जाएगा। बताते चलें कि नए कानून के तहत आवाज के सैंपल लेने के लिए आरोपी की सहमति की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑर्डर में प्रावधान किया है कि अगर सुरक्षा एजेंसियों को पीड़ित या आरोपी के आवाज के नमूनों की जरूरत है तो उसकी बिना सहमति के नमूने ले सकती हैं।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर नंदू व विधायक एक ही इलाके नजफगढ़ के रहने वाले हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। वीडियो में गैंगस्टर कपिल सांगवान ने विधायक को फोन कर पूछा था कि वह मटियाला के प्रॉपर्टी डीलर गुरचरण से पैसे मांग रहा है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||