Image Slider

दिल्ली-एनसीआर में बदलते मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर भी अपना रंग दिखा रहा है। दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन सर्दी का पूरा एहसास नहीं हो रहा है। सुबह और शाम को ठंड होती है और दिन में हल्की ठंड के साथ गर्मी का असर रहता है। मौसमी बदलाव के कारण हवा बेहद खराब से निकलकर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। लंबे समय से एक्यूआई खराब श्रेणी में है। धुंध से ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है। वहीं इंडिया गेट पर लोग मॉर्निंग वॉक पर भी निकले। जिन्हें वायु प्रदूषण से परेशानी का सामना करना पड़ा।

खराब श्रेणी में पहुंची हवा

सोमवार सुबह सात बजे आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 303, द्वारका सेक्टर आठ में 305, जहांगीरपुरी में 312 दर्ज हुआ है। हालांकि, यह राहत मंगलवार तक ही रहने का अनुमान है। उसके बाद फिर हवाएं बेहद खराब हो सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 285 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसमें 24 घंटे के भीतर 61 सूचकांक की गिरावट आई है। ऐसे में स्मॉग की चादर टूट गई।

 

#WATCH | Delhi: A thin layer of smog envelops the capital city as the AQI has been categorised as ‘poor’ according to the CPCB.

बृहस्पतिवार से आएगी तापमान में गिरावट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। आगामी पांच दिसंबर तक अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री के बीच बना रहेगा।

 

#WATCH | Delhi: A thin layer of smog envelops the capital city as the AQI has been categorised as ‘poor’ according to the CPCB.

रविवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया

जधानी में सोमवार से सुबह-शाम धुंध के साथ स्मॉग छाए रहेगा। इससे धूप भी कम निकलेगी। इसका असर तापमान में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार से ठंड अपना असर दिखाएगी। हालांकि, दो से तीन दिन तक तापमान में गिरावट आने के कोई संकेत नहीं है। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को लोगों को अच्छी-खासी ठंड का अहसास हुआ।

 

#WATCH | Trains’ movement continues amid smog in Delhi. Visuals from New Delhi Railway Station.

प्रदूषण से मिली मामूली राहत

सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान में हल्का स्मॉग रहेगा। रात के समय कुहासा छाएगा। ऐसे में अगले दो दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार ही बनी रहेगी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रही।

जबकि शाम को हवा की चाल और कम हो गई, जोकि चार किलोमीटर प्रतिघंटे रह गई। ऐसे में आनंद विहार, मुंडका व नेहरु नगर सहित 11 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब और रोहिणी, अशोक विहार, चांदनी चौक सहित 25 इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। मिक्सिंग डेप्थ 1150 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 4000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 4200 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा चार किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। मंगलवार को हवाएं उत्तर दिशा से चलेंगी।

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई

दिल्ली——-285

गुरुग्राम——-251

ग्रेटर नोएडा—-230

गाजियाबाद—-222

नोएडा——-215

फरीदाबाद—–151

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज

-मुंडका———-331

-जहांगीरपुरी——–316

-आनंद विहार——-306

-बवाना———–303

-रोहिणी———–300

-अशोक विहार——298

(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||