दरअसल, राहुल गांधी बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के इरादे से दिल्ली से रवाना हुए. उनके दौरे से पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई. राहुल गांधी का काफिला रोके जाने के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार की सुबह गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. यहां पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से जाम के बुरे हालात हो गए. नतीजतन लोगों को समस्या से परेशान होना पड़ा है. सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर जबरदस्तक नाकेबंदी की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लगे जाम में फंसे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं जाहिर की.
जाम में फंसे एक शख्स ओमप्रकाश ने बताया कि ‘जाम की वजह से बहुत परेशानी हो रही है. एयरपोर्ट से घर आ रहे हैं. बहुत लंबा जाम लगा है. पता नहीं कब तक जाम में फंसे रहेंगे. एक घंटा से ज्यादा का समय हो गया है. किस चीज का जाम लगा है इस बारे में नहीं पता लेकिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राहुल गांधी आ रहे हैं तो सड़क को क्यों जाम किया गया है’.
#WATCH | Lok Sabha LoP & Congress MPs Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and other Congress leaders stopped by Police at the Ghazipur border on the way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/NFGKAMzeUg
— ANI (@ANI) December 4, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||