Image Slider

-विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक व जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने सुनी समस्या
-दुधेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाए जाने पर हुई गहनता से वार्ता
-मानवीय भावनाओं का सम्मान करते हुए, नियमानुसार कार्यवाही करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिले के प्रभारी मंत्री एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि बैठक में भेदभाव नहीं होना चाहिए। जन शिकायतों का समयान्तराल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण जिले में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे थे। राज्यमंत्री का कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर किया। वहीं, जिलाधिकारी ने राज्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने महापौर सुनीता दयाल, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सीडीओ अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम एलए विवेक मिश्रा, एडीएम सिटी गंभीर सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, शहर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर, मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, सुशील गौतम,मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली आदि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। ईज एंड डूइंग बिजनेस का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उद्यमियों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी के लिए समान कुर्सियां रखी जानी चाहिए। राज्य मंत्री ने बैठक में ही अमित,मंजू कश्यप आदि को अपने समान कुर्सी देते हुए पास बैठाकर उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने सभी की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना और अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मानवीय भावनाओं का सम्मान करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर ने लोनी में बने नेशनल हाईवे को नाले के लेवल से नीचे बनने की शिकायत की। इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से जानकारी ली गई।

शहर विधायक संजीव शर्मा ने जल निगम से संबंधित शिकायत करते हुए कहा कि जल निगम द्वारा कई पानी की टंकी बनाई है,लेकिन अभी तक उनसे पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है,इन्हें जल्द शुरू किया जाना चाहिए। राज्य मंत्री ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल सप्लाई यथाशीघ्र शुरू की जाए। मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने सड़कों में गड्ढे और नालों को पक्का कराने का निवेदन किया। इसके अलावा सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर की चेयरमैन ने सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने और पेयजल आपूर्ति के लिए अनुरोध किया। राज्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी मामले संज्ञान में आए है। इनका जल्द निस्तारण कराया जाए।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||