Image Slider

गाजियाबाद। परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के अंतर्गत बुधवार को जनपद के 141 विद्यालयों में कक्षा तीन,कक्षा 6 और कक्षा 9 की शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। इसके तहत 42 विद्यालयों में कक्षा-3 की परीक्षा हुई,जबकि कक्षा-6 की 45 विद्यालयों और कक्षा-9 की 54 विद्यालयों में बच्चों की परीक्षा हुई। यह परीक्षा यूपी बोर्ड से संबद्ध माध्यमिक,परिषदीय,सहायता प्राप्त विद्यालय ,सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए राष्ट्रीय ऑब्जर्वर संगीता श्रीवास्तव, उपप्राचार्य डायट ज्योति दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा एवं जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता, देवांकुर एवं डाइट मेंटर्स ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो भारत में शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा तीन,छह और कक्षा नौ के छात्रों की गणित, विज्ञान, भाषा और अन्य विषयों में प्राप्त ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करती है। परीक्षा के परिणामों से शिक्षा प्रणाली में कमजोरी का पता चलता है,जिससे सरकार और शिक्षाविद आवश्यक सुधार कर शैक्षिक नीतियों का निर्माण कर सकते हैं। अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जान सकते हैं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान कर सकते हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताय कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक बुकलेट के रूप में प्रश्न पुस्तिका दी गई। जिसके उत्तर बच्चे ओएमआर शीट पर भरते हैं। लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा डायट सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। जनपद के सभी विद्यालयों में  शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||