-प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने की उद्यमियों के साथ बैठक
-उद्यमियों ने उठाई औद्योगिक भूखंडों को फ्री होल्ड करने की मांग
गाजियाबाद। उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। उद्यमियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन के अधिकारी उनकी समस्याओं का निस्तारण कराए। यह बातें बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहीं। बुधवार को राज्यमंत्री असीम अरूण ने बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित औरियनप्रो फैक्ट्री का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। राज्यमंत्री ने फैक्ट्री का भ्रमण करने के बाद उद्यमियों के साथ संवाद किया। उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल द्वारा फैक्ट्री भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित किया था।
जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने शहर विधायक संजीव शर्मा, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के साथ औरियनप्रो फैक्ट्री में संवाद किया। यह फैक्ट्री मेट्रो गेट्स, सिक्योरिटी गेट्स और आधुनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी हैं। औरियनप्रो कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव सचदेव ने जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण का स्वागत करते हुए उन्हें फैक्ट्री का भ्रमण कराया। प्रभारी मंत्री ने फैक्ट्री में प्रोसेस और फाइनल उद्पाद को देखा और फैक्ट्री के सिस्टम की प्रशंसा की। इस दौरान उद्यमी बृजेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, मंजीत सिंह, विश्वेंद्र गोयल,राजीव गुप्ता, नीरज चौधरी, संजीव गुप्ता, अनिल गर्ग, रामावतार जिंदल, संजीव अरोड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, अनिल तनेजा आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने विधायक एवं अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के कार्यालय में उपस्थित उद्यमियों की समस्याएं सुनीं। उद्यमियों की समस्याएं सुनने के बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के भूखंडों की लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने की मांग की। उद्यमियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेने की मांग की गई।
राज्यमंत्री त्वरित कार्यशैली की सभी उद्यमियों ने तारीफ की। इस दौरान आईआईए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल, हिंदू इकोनॉमिक फोरम (गाजियाबाद चैप्टर) के अध्यक्ष संजीव सचदेव मंचासीन रहे। आईआईए के मनोज अग्रवाल,अमृत स्टील कंपाउंड के सत्यभूषण अग्रवाल,हर्षा कंपाउंड के अजीत सिंह नंदा,साउथ साइड ऑफ जीटी रोड के महेश अग्रवाल,दिनेश मक्कड़, प्रीतपाल सिंह, आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट के किरण पांचाल, एआईएमओ के निर्मल सिंह, अरुण अग्रवाल आदि उद्यमी मौजूद रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||